BJP सांसदों के साथ सिलसिलेवार बैठकें करेंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर करेंगे मंथन

By भाषा | Published: July 3, 2019 06:04 AM2019-07-03T06:04:16+5:302019-07-03T06:04:16+5:30

सभी भाजपा सांसदों को अन्य पिछड़ा वर्ग, युवा सांसद, महिला सांसद और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति समुदायों सहित सात समूहों में बांटा गया है। मोदी के साथ प्रत्येक समूह की अलग-अलग बैठक होगी।

PM Modi will hold meetings with BJP MPs | BJP सांसदों के साथ सिलसिलेवार बैठकें करेंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर करेंगे मंथन

File Photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सांसदों के साथ सिलसिलेवार बैठकें करेंगे जिन्हें इस सप्ताह शुरू होने वाली चर्चा के लिए सात समूहों में बांटा गया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भाजपा के एक नेता ने कहा कि इन बैठकों की योजना इस तरह से तैयार की गई है जिससे कि दोनों सदनों के भाजपा सांसदों को मोदी से सीधे रूबरू होने का अवसर मिले, जो उनका मार्गदर्शन कर सकते हैं और उनके साथ विभिन्न मुद्दों, खासकर संसद संबंधी मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि सभी भाजपा सांसदों को अन्य पिछड़ा वर्ग, युवा सांसद, महिला सांसद और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति समुदायों सहित सात समूहों में बांटा गया है। मोदी के साथ प्रत्येक समूह की अलग-अलग बैठक होगी।

इन समूहों में से किसी भी श्रेणी में आने वाले केंद्रीय मंत्री भी बैठकों में शामिल होंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के इन सभी बैठकों में मौजूद रहने की उम्मीद है। इन बैठकों के इस सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है और ये प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर होंगी।

सत्रहवीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ मोदी की बैठकों की यह पहली श्रृंखला होगी। मोदी सोलहवीं लोकसभा के दौरान संसद के प्रत्येक सत्र में विभिन्न राज्यों के सांसदों से मिलते थे। इन बैठकों में वह सांसदों से सरकार के एजेंडे के बारे में बात करते थे।

Web Title: PM Modi will hold meetings with BJP MPs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे