'आजाद हिंद सरकार' के गठन की 75वीं वर्षगांठ पर आज लाल किले पर झंडा फहराएंगे पीएम मोदी

By स्वाति सिंह | Published: October 21, 2018 04:31 AM2018-10-21T04:31:27+5:302018-10-21T04:31:27+5:30

लाल किले पर देश के प्रधानमंत्री पारंपरिक रूप से 15 अगस्त को ही राष्ट्रध्वज फहराते हैं लेकिन इस साल पीएम मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई और प्रेरणा से बनी आजाद हिंद सरकार की वर्षगांठ मनाने के लिए लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे।

PM Modi will flag the flag on the Red Fort on 75th anniversary of the formation of 'Azad Hind Government' | 'आजाद हिंद सरकार' के गठन की 75वीं वर्षगांठ पर आज लाल किले पर झंडा फहराएंगे पीएम मोदी

'आजाद हिंद सरकार' के गठन की 75वीं वर्षगांठ पर आज लाल किले पर झंडा फहराएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व वाली 'आजाद हिंद सरकार' की 75वीं जयंती के मौके पर रविवार (21 अक्टूबर) को लाल किले राष्ट्रध्वज फहराएंगे। लाल किले पर देश के प्रधानमंत्री पारंपरिक रूप से 15 अगस्त को ही राष्ट्रध्वज फहराते हैं लेकिन इस साल पीएम मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई और प्रेरणा से बनी आजाद हिंद सरकार की वर्षगांठ मनाने के लिए लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे। इसके साथी वह राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे। इस स्मारक में एक नया संग्रहालय भी बनाया गया है। 

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक वीडियो संवाद के दौरान मोदी ने उन शख्सियतों के योगदान का जश्न मनाने के लिये अपनी सरकार द्वारा किये जा रहे कामों पर विस्तार से चर्चा की जिन्हें उनके मुताबिक कांग्रेस ने अपने कई दशकों के कार्यकाल के दौरान अनदेखा किया। 

सरदार पटेल की प्रतिमा को लेकर कांग्रेस द्वारा उनकी और गुजरात की भाजपा सरकार की आलोचना किये जाने पर भी उन्होंने विपक्षी दल की आलोचना करते हुए दावा किया कि विपक्षी दल असल में पटेल का अपमान कर रहा है क्योंकि देश के पहले गृह मंत्री को लेकर उसमें हमेशा अवमानना का भाव रहा है जिन्हें सैकड़ों रियासतों का भारत में विलय करवाने का श्रेय दिया जाता है। 

परियोजना को ‘‘मेड इन चाइना’’ बताए जाने की टिप्पणी पर विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि इतिहास जानता है कि पटेल के लिये कांग्रेस के मन में बेहद अवमानना थी और वह कभी उनके कामों को पहचान मिलने की बात बर्दाश्त नहीं कर सकती। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: PM Modi will flag the flag on the Red Fort on 75th anniversary of the formation of 'Azad Hind Government'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे