आज शाम छह बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, ट्वीट कर बोले- जरूर जुड़ें

By भाषा | Published: October 20, 2020 01:49 PM2020-10-20T13:49:58+5:302020-10-20T13:49:58+5:30

देश में कोरोना महामारी फैलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी समय-समय पर देश को संबोधित करते रहे हैं। एक बार फिर वह आज शाम में देश की जनता को संबोधित करेंगे।

PM Modi will address the country at six o'clock this evening, tweet and say - definitely join | आज शाम छह बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, ट्वीट कर बोले- जरूर जुड़ें

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज देश के नाम संदेश दूंगा आप सभी जरूर जुड़ें।पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी की वजह से पर्व व त्योहार के दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर सकते हैं।

नयी दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम छह बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज शाम छह बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।’’ भारत में जब से कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई है तब से प्रधानमंत्री कई दफे राष्ट्र के नाम संदेश जारी कर चुके हैं।

मार्च महीने में उन्होंने इसकी शुरुआत की थी और 19 मार्च को उन्होंने लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी। इसके बाद 24 मार्च को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था।

Image

बाद के राष्ट्र के नाम अपने संबोधनों में उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी।  

दरअसल, देश में इस वक्त त्योहारों का वक्त चल रहा है और आने वाले दिनों में लगातार त्योहार ही त्योहार हैं, ऐसे में सरकार की ओर से एक बार फिर सख्ती बरती जा रही है। ऐसे में संभव है कि पीएम मोदी लोगों को पर्व के दौरान सावधानी रखने की बात कह सकते हैं।

हाल ही में भले ही कोरोना के केस में कमी आई हो, लेकिन त्योहार के कारण बाजारों में भीड़ हो सकती है ऐसे में सावधानी के तौर पर सरकार की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है।

Web Title: PM Modi will address the country at six o'clock this evening, tweet and say - definitely join

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे