पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे को लेकर ट्विटर पर भिड़े लोग, #gobackmodi और #TNWelcomesModi कर रहा है ट्रेंड

By विकास कुमार | Published: January 27, 2019 01:15 PM2019-01-27T13:15:39+5:302019-01-27T13:15:39+5:30

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के खिलाफ ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है, लेकिन वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में भी आ गए हैं. सोशल मीडिया पर दोतरफा वाक युद्ध छिड़ गया है.

PM Modi visits Tamilnadu and Kerala, Twitter set on fire with #gobackmodi | पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे को लेकर ट्विटर पर भिड़े लोग, #gobackmodi और #TNWelcomesModi कर रहा है ट्रेंड

पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे को लेकर ट्विटर पर भिड़े लोग, #gobackmodi और #TNWelcomesModi कर रहा है ट्रेंड

प्रधानमंत्री मोदी आज तमिलनाडु और केरल दौरे पर हैं. मदुरै में उन्होंने 1264 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स की आधारशिला रखी. लेकिन उनके तमिलनाडु दौरे को लेकर ट्विटर पर लोगों ने अपने गुस्से का तीखा इजहार किया है. ट्विटर पर #gobackmodi ट्रेंड कर रहा है और लोग नरेन्द्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ लगातार ट्वीट कर रहे हैं.



 

हैंडल पर जाकर देखने पर मूलतः दो मुद्दे सामने आ रहे हैं जिसे लेकर तमिलनाडु के लोगों में नाराजगी दिख रही है. पहला मुद्दा तमिलनाडु के किसानों का है, जो पिछले कुछ महीनों में अपनी मांगों को लेकर कई बार दिल्ली में प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री उनकी समस्याओं का संज्ञान लेने नहीं पहुंचा. 



 

लोगों के गुस्से का दूसरा कारण है तमिलनाडु में बीते साल आये चक्रवात जिसमें तीन लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे और जानमाल की भारी क्षति हुई थी. लोगों का गुस्से का कारण नरेन्द्र मोदी का उस वक्त तमिलनाडु नहीं जाना भी है. 

तमिलनाडु में तूतीकोरिन में वेदांता के स्टील प्रोजेक्ट को लेकर हुए विरोध-प्रदर्शन में 13 लोगों की मौत हो गई थी और इसका भी लोगों ने विरोध किया है. लोग आरोप लगा रहे हैं पीएम मोदी ने उस वक्त इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी, जब तूतीकोरिन की गलियों में खून की नदियां बह रही थी.  



 

पीएम मोदी के विरोध के साथ-साथ उनके मदुरै दौरे का लोगों ने स्वागत भी किया है. #MaduraiThanksModi and #TNWelcomesModi भी ट्विटर पर समनांतर ट्रेंड कर रहा है. मदुरै में एम्स का आधारशिला रखने के लिए लोग उनका धन्यवाद भी कर रहे हैं. 



 

Web Title: PM Modi visits Tamilnadu and Kerala, Twitter set on fire with #gobackmodi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे