पीएम मोदी ने भारत के 6G विजन डॉक्यूमेंट का किया अनावरण, कहा- भारत में 100 5G लैब स्थापित किए जाएंगे

By अनिल शर्मा | Published: March 22, 2023 02:11 PM2023-03-22T14:11:58+5:302023-03-22T14:34:58+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत में डिजिटल प्रौद्योगिकी सार्वभौमिक है और उस तक हर किसी की पहुंच है। जनधन, आधार और मोबाइल की संयुक्त ताकत दुनिया के लिए एक केस स्टडी है।

PM Modi unveiled India's 6G vision document said 100 5G labs will be set up in India | पीएम मोदी ने भारत के 6G विजन डॉक्यूमेंट का किया अनावरण, कहा- भारत में 100 5G लैब स्थापित किए जाएंगे

पीएम मोदी ने भारत के 6G विजन डॉक्यूमेंट का किया अनावरण, कहा- भारत में 100 5G लैब स्थापित किए जाएंगे

Highlightsपीएम ने आईटीयू के क्षेत्र कार्यालय एवं नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया और 6G विजन डॉक्यूमेंट का अनावरण किया।पीएम मोदी ने कहा, आज भारत 100 करोड़ मोबाइल फोन के साथ मोस्ट कनेक्टेड डेमोक्रेसी ऑफ द वर्ल्ड है। भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक UPI आधारित डिजिटल पेमेंट होते हैंः मोदी

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के क्षेत्र कार्यालय एवं नवाचार केंद्र का बुधवार उद्घाटन और 6G विजन डॉक्यूमेंट का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा, आज ITU के एरिया ऑफिस, इंनोवेशन सेंटर और साथ ही भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया है। यह डिजिटल रूप से लाभकारी साबित होगा और इसके माध्यम से इंनोवेशन के नए अवसर बनेंगे।

दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए, दूरसंचार प्रौद्योगिकी केवल शक्ति का एक तरीका नहीं है, बल्कि सशक्त बनाने का एक मिशन है... भारत ने 120 दिनों के भीतर 125 से अधिक शहरों में 5जी कनेक्शन शुरू किए। भारत आने वाले वर्षों में 100 5G लैब स्थापित करेगा।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 100 करोड़ मोबाइल फोन के साथ दुनिया में सबसे अधिक संपर्क सुविधा वाला लोकतंत्र है। उन्होंने कहा, आज भारत में डिजिटल प्रौद्योगिकी सार्वभौमिक है और उस तक हर किसी की पहुंच है। जनधन, आधार और मोबाइल की संयुक्त ताकत दुनिया के लिए एक केस स्टडी है। 

प्रधानमंत्री ने कहा, आज भारत 100 करोड़ मोबाइल फोन के साथ मोस्ट कनेक्टेड डेमोक्रेसी ऑफ द वर्ल्ड है। भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक UPI आधारित डिजिटल पेमेंट होते हैं। आज भारत में हर दिन 7 करोड़ ई-ऑथेनटिफिकेशन होते हैं। बकौल पीएम- इंटरनेट उपयोगकर्ता 2014 में 25 करोड़ थे जो अब बढ़कर 85 करोड़ हो गए; शहरी उपयोगर्ताओं की तुलना में ग्रामीण उपयोगकर्ताओं की संख्या ज्यादा है। 

कार्यक्रम में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कुछ साल पहले, एक टेलीकॉम टावर के लिए परमिट में 220 दिन लगते थे, लेकिन अब इसमें केवल 7 दिन लगते हैं। भारत का 5G रोलआउट दुनिया में तेज है, 1,15,000 साइटें 5जी सिग्नल दे रही हैं।

Web Title: PM Modi unveiled India's 6G vision document said 100 5G labs will be set up in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे