पीएम नरेन्द्र मोदी आज गोरखपुर में 9,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, एम्स और हाईटेक लैब शामिल

By रुस्तम राणा | Published: December 7, 2021 07:59 AM2021-12-07T07:59:26+5:302021-12-07T09:10:05+5:30

गोरखपुर में प्रधानमंत्री मोदी आज गोरखपुर एम्स, फर्टिलाइजर कारखाने और आईसीएमआर के जांच केंद्र का उद्घाटन करने वाले हैं।

PM Modi to visit Gorakhpur today and dedicate to the nation, development projects worth over Rs 9600 crores | पीएम नरेन्द्र मोदी आज गोरखपुर में 9,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, एम्स और हाईटेक लैब शामिल

गोरखपुर में प्रधानमंत्री मोदी आज गोरखपुर एम्स, फर्टिलाइजर कारखाने और आईसीएमआर के जांच केंद्र का उद्घाटन करने वाले हैं।

Highlightsगोरखपुर एम्स, फर्टिलाइजर कारखाने और आईसीएमआर के जांच केंद्र का करेंगे उद्घाटन यूपी चुनाव 2022 में भाजपा इन सौगातों से आगामी चुनाव में ले सकती है फायदा

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 9600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात जनता को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी आज गोरखपुर में खाद कारखाना, एम्स आदि परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सियासी गलियारों में यह चर्चा होने लगी है कि पीएम मोदी के द्वारा यूपी की जनता को दी जाने वाली इन सौगातों से भाजपा को यूपी चुनाव 2022 में फायदा होगा।    

इन मुख्य तीन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

बता दें कि गोरखपुर में प्रधानमंत्री मोदी आज गोरखपुर एम्स, फर्टिलाइजर कारखाने और आईसीएमआर के जांच केंद्र का उद्घाटन करने वाले हैं। यहां दशकों से बंद पड़े फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के उर्वरक कारखाने को फिर से शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में इसका शिलान्यास किया था।

600 एकड़ में उर्वरक कारखाने और 112 एकड़ में बना है एम्स

हिंदुस्तान उर्वरक के नाम से करीब 600 एकड़ क्षेत्रफल में बने इस कारखाने को आज देश की जनता को समर्पित किया जाएगा। इसमें 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक यूरिया का उत्पादन किया जाएगा। अपने कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी आज ही 112 एकड़ क्षेत्र में एम्स का भी उद्घाटन करेंगे। 2016 में उन्होंने इसका शिलान्यास किया था, यह एम्स कभी बाढ़ और बीमारी के लिए पहचाने जाने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश में चिकित्सा की नई रोशनी को पैदा करेगा।

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हाईटेक लैब का करेंगे उद्घाटन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे की तर्ज पर आईसीएमआर का एक क्षेत्रीय केन्द्र भी गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बनकर तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी आज इस हाईटेक लैब का भी उद्घाटन करेंगे। इस केंद्र का शिलान्यास 2018 में हुआ था। यह न सिर्फ इंसेफलाइटिस, कालाजार, चिकनगुनिया और डेंगू बल्कि कोविड-19 जैसी महामारी से जुड़े वायरस की भी पहचान करने के साथ-साथ उनके उपचार के लिए अनुसंधान को आगे बढ़ाने इत्यादि का काम भी करेगा।

Web Title: PM Modi to visit Gorakhpur today and dedicate to the nation, development projects worth over Rs 9600 crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे