पीएम मोदी ने गुजरात के लिए खोला सौगातों का पिटारा, 2022 के चुनावों पर नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 16, 2021 05:36 PM2021-07-16T17:36:56+5:302021-07-16T18:18:48+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्निर्मित वडनगर रेलवे स्टेशन का वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए उद्घाटन किया, गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित यह कस्बा मोदी का गृहनगर है। प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद स्थित साइंस सिटी में एक्वेटिक्स और रोबोटिक्स गैलरी के साथ ही नेचर पार्क का भी उद्घाटन किया।

pm modi to virtually inaugurate projects in gujarat | पीएम मोदी ने गुजरात के लिए खोला सौगातों का पिटारा, 2022 के चुनावों पर नजर

पीएम मोदी ने गुजरात के लिए खोला सौगातों का पिटारा, 2022 के चुनावों पर नजर

Highlightsमोदी ने पुनर्निर्मित वडनगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कियाअहमदाबाद में साइंस सिटी में एक्वेटिक्स,रोबोटिक्स गैलरी का भी किया उद्घाटन 2022 में होने हैं गुजरात में चुनाव

पीएम मोदी ने गुजरात के लिए आज सौगातों का पिटारा खोल दिया, वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए पीएम मोदी ने रेलवे की कई प्रमुख परियोजनाओं की शुरुआत के साथ ही गुजरात साइंस सिटी में एक्वेटिक्स और रोबोटिक्स गैलरी तथा नेचर पार्क का भी उद्घाटन किया।

पुनर्निर्मित वडनगर रेलवे स्टेशन का भी पीएम मोदी ने आज उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि यह वही रेलवे स्टेशन है जहां प्रधानमंत्री मोदी बचपन में चाय बेचते थे। वडनगर स्टेशन की इमारत को पत्थर की नक्काशी का इस्तेमाल कर डिजाइन किया गया है, गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित यह कस्बा मोदी का गृहनगर है। 

पीएम मोदी ने गांधीनगर राजधानी रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया, स्टेशन को आधुनिक हवाई अड्डों के समान विकसित किया गया हैं, स्टेशन में 318 कमरों वाले पांच सितारा होटल का भी पीएम ने आज शुभारंभ किया।

पीएम मोदी ने गांधीनगर - वाराणसी सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस और गांधीनगर - वरेठा मेमू को भी हरी झंडी दिखा रवाना किया इसके एलावा प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद स्थित साइंस सिटी में एक्वेटिक्स और रोबोटिक्स गैलरी के साथ ही नेचल पार्क का भी उद्घाटन किया।

गौरतलब है कि गुजरात में नवंबर 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं, 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने पीएम मोदी के गृह राज्य में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया था इसलिए पीएम मोदी इस बार कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते।

Web Title: pm modi to virtually inaugurate projects in gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे