दिल्ली: PM मोदी ने किया सबसे बड़े इमरजेंसी सेंटर का उद्घाटन, कहा- अब गरीबों को मिलेगा बेहतर इलाज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 29, 2018 11:48 AM2018-06-29T11:48:28+5:302018-06-29T11:48:28+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) तथा सफदरजंग अस्पताल को एक सौगात प्रदान की है। उन्होंने मेडिकल में पांच सुविधाओं का शुभारंभ किया।

pm modi to inaugurate biggest emergency center in delhi | दिल्ली: PM मोदी ने किया सबसे बड़े इमरजेंसी सेंटर का उद्घाटन, कहा- अब गरीबों को मिलेगा बेहतर इलाज

दिल्ली: PM मोदी ने किया सबसे बड़े इमरजेंसी सेंटर का उद्घाटन, कहा- अब गरीबों को मिलेगा बेहतर इलाज

नई दिल्ली, 29 जून :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (28 जून) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) तथा सफदरजंग अस्पताल को एक सौगात प्रदान की है। उन्होंने मेडिकल में  पांच सुविधाओं का शुभारंभ किया, जिनमें एम्स की तीन परियोजनाएं तथा सफदरजंग अस्पताल में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक तथा इमरजेंसी ब्लॉक शामिल हैं। इतना ही नहीं उन्होंमे एम्स में सीनियर सिटीजन के लिए पहले नेशनल सेंटर फॉर एजिंग की आधारशिला भी रखी है।


इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों में पब्लिक हेल्थकेयर को लेकर देश को एक नई दिशा दी गई है। केंद्र सरकार के एक के बाद एक पॉलिसी इन्वेस्टर्स से हम उस स्थिति की तरफ बढ़ रहे हैं जहां देश के गरीब और मध्यम वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं के लिए भटकना न पड़े और अनावश्यक खर्च न करना पड़े।

पीएम ने कहा कि एम्स पर बढ़ते दबाव को देखते हुए दिल्ली में इसके सभी कैंपसों की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। आज 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले नेशनल सेंटर फॉर एजिंग का शिलान्यास हुआ है। ये सेंटर 200 बेडस का होगा।


वही, अब लोगों को सफदरजंग अस्पताल के इमरजेंसी ब्लॉक में 500 बेड की सुविधा मिलेगी। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस यह देश का सबसे बड़ा इमरजेंसी सेंटर के रूप में अब उभरेगा। वहीं,  एम्स में देश के पहले नेशनल एजिंग सेंटर के निर्माण की आधारशिला भी रखी गई है। इसमें बुजुर्गों के इलाज के लिए 200 बेड व शोध की सुविधा प्राप्त होगी।

Web Title: pm modi to inaugurate biggest emergency center in delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे