PM मोदी का 68वां जन्मदिन आज, बच्चों संग मनाएंगे वाराणसी में बर्थडे - जानें पूरा कार्यक्रम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 17, 2018 06:04 AM2018-09-17T06:04:18+5:302018-09-17T14:39:22+5:30

Prime Minister Narendra Modi turns 68 today: नरेंद्र मोदी को 26 मई 2014 को भारत के तत्कालीन राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलायी। 17 सितंबर 1950 को जन्में नरेन्द्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने आजाद भारत की हवा में आंखें खोलीं।

pm modi to celebrate his birthday at varanas will inaugurate various projects | PM मोदी का 68वां जन्मदिन आज, बच्चों संग मनाएंगे वाराणसी में बर्थडे - जानें पूरा कार्यक्रम

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 17 सितंबर : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज जन्मदिन है। 17 सितंबर 1950 को जन्में मोदी आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। 26 मई 2014 को भारत के तत्कालीन राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलायी। 17 सितंबर 1950 को जन्में नरेन्द्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने आजाद भारत की हवा में आंखें खोलीं। 

एक साधारण परिवार में जन्मे नरेन्द्र मोदी का सता के शीर्ष पर पहुंचना इस बात का संकेत है कि यदि व्यक्ति में दृढ़ इच्छा शक्ति और अपनी मंजिल तक पहुंचने का जज्बा हो तो वह मुश्किल से मुश्किल हालात को आसान बनाकर अपने लिए नये रास्ते बना सकता है। वह इस खास दिन को वह  अपना 68वां जन्मदिन काशी में मनाएंगे। 

 रिटर्न तोहफे के तौर पर वह कई नई परियोजनाओं की सौगात देने के साथ ही शहर में चल रहे कई प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी करेंगे। हर किसी की निगाह पीएम के इस बार के दौरे पर टिकी हुई है। बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाने के बाद डीरेका में जिला प्रशासन प्रधानमंत्री को काशी विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण, वाराणसी में बीते चार साल में हुए अब तक के बदलाव, प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों और शहर में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में प्रेजेंटेशन देगा।  फिर डीरेका के सिनेमाहॉल में मोदी बच्चों के साथ ‘चलो जीते हैं’ फिल्म देखेंगे। देर रात प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे से पहले तैयारियां शुरू कर दीं गई हैं। बुधवार को बनारस आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सर्किट हाउस में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पीएम के जन्मदिन पर शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। ये पीएम के आगमन को लेकर दिया गया है।

काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन

अपने जन्मदिन के मौके पर काशी पहुंचवे पर वहकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। साथ ही करीब पांच हजार स्कूली बच्चों के साथ अपने जीवन से जुड़ी फिल्म 'चलो जीते हैं' देखेंगे। खबर के अनुसार सुरक्षा कारणों से पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल में फिल्म दिखाई जा सकती है। साथ ही साथ काशी दौरे पर प्रधानमंत्री बनारस में एक बड़ी रैली करेंगे।
(इमपुट भाषा)
 

English summary :
India's Prime Minister Narendra Modi turns 68 today. Born on September 17, 1950, PM Modi is celebrating his 68th birthday today. On May 26, 2014, PM Narendra Modi took the oath as the 14th Prime Minister of the country. Born on September 17, 1950, Narendra Modi is the first prime minister to born in the Independent India. Here is the full day program list of PM Narendra Modi on his birthday today.


Web Title: pm modi to celebrate his birthday at varanas will inaugurate various projects

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे