केरल आपदा का PM मोदी ने लिया जायजा, CM विजयन से बात कर कहा-हर संभंव मदद करेंगे

By भारती द्विवेदी | Published: August 9, 2018 10:19 PM2018-08-09T22:19:33+5:302018-08-09T22:22:58+5:30

भारी बारिश के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि हमने सेना, नेवी, कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ मदद मांगी है, जिसके बाद एनडीआरएफ की 3 टीमें पहुंच गई हैं, 2 टीमें जल्दी ही पहुंच जाएगी और एनडीआरएफ की 6 अतिरिक्त टीमें संपर्क में हैं।

PM modi speaks to cm Pinarayi Vijayan on kerala floods promise help | केरल आपदा का PM मोदी ने लिया जायजा, CM विजयन से बात कर कहा-हर संभंव मदद करेंगे

केरल आपदा का PM मोदी ने लिया जायजा, CM विजयन से बात कर कहा-हर संभंव मदद करेंगे

नई दिल्ली, 9 अगस्त:केरल में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से 26 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में लोगों का जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। लोगों की मदद के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम केरल पहुंच चुकी है। केरल में हुए प्राकृतिक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। पीएम मोदी अपने ट्वीट में लिखा है- 'मैंने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति पर बात की है। प्रभावित लोगों को हर संभंव सहायता करेंगे। इस आपदा में हमलोगों केरल के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।'


बता दें,  पिछले कई दिनों से केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो रही है जिससे राज्य के जलाशयों में अधिक मात्रा में पानी जमा हो रहा है। भारी बारिश के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि हमने सेना, नेवी, कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ मदद मांगी है, जिसके बाद एनडीआरएफ की 3 टीमें पहुंच गई हैं, 2 टीमें जल्दी ही पहुंच जाएगी और एनडीआरएफ की 6 अतिरिक्त टीमें संपर्क में हैं। वहीं, नेहरु ट्रॉफी बोट रेस को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, केरल के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार तड़के भारी बारिश और भूस्खलन की घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। इडुक्की में भूस्खलन में 10 लोगों, मलप्पुरम में पांच, कन्नूर में दो और वायनाड जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वायनाड, पलक्कड ओर कोझिकोड जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इडुक्की के अडीमाली शहर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबे से दो लोगों को जिंदा बाहर निकाला।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: PM modi speaks to cm Pinarayi Vijayan on kerala floods promise help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे