सोलापुर में गरजे पीएम, कहा- मोदी दूसरी मिट्टी का बना है

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 9, 2019 01:42 PM2019-01-09T13:42:09+5:302019-01-09T13:42:09+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सोलापुर में रैली कहा कि मोदी दूसरी मिट्टी का बना है। उन्होंने कई और मामलों पर अपनी राय रखी।

PM Modi solapur rally, said, "The path of citizenship of Bharat Mata for Jai speaking people clear" | सोलापुर में गरजे पीएम, कहा- मोदी दूसरी मिट्टी का बना है

सोलापुर रैली में पीएम मोदी

Highlightsउन्होंने कहा, पिछली बार जब मैं सोलापुर आया था तो मैंने कहा था कि यहां की बिजली, सड़क और पानी की समस्या को सुलझाने के लिए प्रयास किये जायेंगे और आज मुझे खुशी है कि इस दिशा में अनेक कार्य किए जा रहें है।उन्होंने कहा, सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10% आरक्षण पर मुहर लगाकर 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र को और मजबूत किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सोलापुर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, देश में आरक्षण के नाम पर कुछ लोगों द्वारा झूठ फैलाया जाता था कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिले आरक्षण को कम कर दिया जाएगा लेकिन हमनें कुछ कम किए बिना अतिरिक्त 10% आरक्षण देकर सबके साथ न्याय करने का काम किया है।

कहीं मिशेल मामा की सौदेबाज़ी से ही वो डील रुक तो नहीं गई थी? 

उन्होंने कहा, इन तमाम सवालों का जवाब जांच एजेंसियां तो ढूंढ ही रही हैं, देश की जनता भी जवाब मांग रही है। बिचौलियों के जो भी हमदर्द हैं, उनको देश की सुरक्षा से किए गए खिलवाड़ का जवाब देना ही होगा।

उन्होंने कहा, मैं अख़बारों में देख रहा था कि हेलीकॉप्टर घोटाले के जिस बिचौलिए को विदेश से लाया गया है, वो सिर्फ हेलिकॉप्टर वाली डील में ही शामिल नहीं था।

उन्होंने कहा, बल्कि पहले की सरकार के समय फ्रांस से लड़ाकू विमान का जो सौदा किया जा रहा था, 
उसमें भी उसकी भूमिका थी।

पहले बिचौलिए मलाई खाते थे, वो अब बंद हो गया है: पीएम मोदी

उन्होंने कहा, चोरी और लूट करने वालों की दुकानों पर ताले लग गए हैं और गरीबों के हक का पैसा अब सीधे गरीबों के पास जा रहा है।

जब दिल्ली में रिमोट कंट्रोल वाली सरकार चलती थी, तब 2004 से 2014 के बीच शहरी गरीबों के लिए 13 लाख घर बनाने का फैसला कागजों पर हुआ। इसमें से घर बने सिर्फ 8 लाख।

उन्होंने कहा, हमारे 4.5 साल में 70 लाख घरों को स्वीकृति दी जा चुकी है और अब तक 14 लाख घर बनकर तैयार हैं।

जो सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझने लगे थे, ऐसे बड़े-बड़े दिग्गजों को टैक्स चोरी से लेकर रक्षा सौदों में रिश्वतखोरी के जवाब देने पड़ रहें है : पीएम मोदी

उन्होंने कहा, सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10% आरक्षण पर मुहर लगाकर 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र को और मजबूत किया गया है।

उन्होंने कहा, नये भारत में नयी व्यवस्थाओं के निर्माण का संकल्प भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लिया है, जिस स्तर पर और जिस गति से देश में काम हो रहा है उससे सामान्य जीवन को आसान बनाने में भी तेजी आयी है।

उन्होंने कहा, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए मां भारती के बेटे-बेटियों, भारत माता की जय बोलने वालों को भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

उन्होंने कहा, कल लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास हुआ। सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण पर मुहर लगाकर सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को और मजबूत करने का काम किया गया। हर वर्ग को आगे बढ़ने का मौका मिले और अन्याय की भावना खत्म हो इस संकल्प के साथ हम जनता के उज्जवल भविष्य के लिए समर्पित है।


उन्होंने कहा, पिछली बार जब मैं सोलापुर आया था तो मैंने कहा था कि यहां की बिजली, सड़क और पानी की समस्या को सुलझाने के लिए प्रयास किये जायेंगे और आज मुझे खुशी है कि इस दिशा में अनेक कार्य किए जा रहें है।


Web Title: PM Modi solapur rally, said, "The path of citizenship of Bharat Mata for Jai speaking people clear"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे