Budget 2019: पीएम मोदी ने कहा, बजट से गरीब को बल मिलेगा और युवाओं को बेहतर कल मिलेगा

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 5, 2019 02:00 PM2019-07-05T14:00:34+5:302019-07-05T14:00:34+5:30

पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट देश को विश्वास दे रहा है कि दिशा और गति सही है तो लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।यह देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है। पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट से गरीब को बल मिलेगा और युवाओं को बेहतर कल मिलेगा।

PM Modi said, the budget will strengthen the poor and the youth will get better tomorrow | Budget 2019: पीएम मोदी ने कहा, बजट से गरीब को बल मिलेगा और युवाओं को बेहतर कल मिलेगा

पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट देश को विश्वास दे रहा है कि दिशा और गति सही है तो लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

Highlightsपीएम मोदी ने कहा कि टैक्स का ढांचा आसान होगा और इन्फ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण होगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट 21वीं सदी की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। इससे विकास की रफ्तार तेज होगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बही खाता पेश किया। अमीरों पर एक तरफ अधिक टैक्स का प्रस्ताव है तो मिडल क्लास को स्लैब की बजाय निवेश पर राहत दी गई है।

पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट देश को विश्वास दे रहा है कि दिशा और गति सही है तो लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।यह देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है। पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट से गरीब को बल मिलेगा और युवाओं को बेहतर कल मिलेगा।


इस बजट से मिडल क्लास के विकास की गति मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि टैक्स का ढांचा आसान होगा और इन्फ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण होगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट 21वीं सदी की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। इससे विकास की रफ्तार तेज होगी।


पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट देश को विश्वास दे रहा है कि दिशा और गति सही है तो लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, सोलर सेक्टर पर बजट में विशेष बल दिया गया है। पर्यावरण का ख्याल रखा गया है। यह बजट स्थायी विकास को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।

बजट पर बोले अमित शाह ने कहा कि निर्मला सीतारमण ने न्यू इंडिया के लिए बजट पेश किया है। यह बजट देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सपनों को साकार करने वाला है।

Web Title: PM Modi said, the budget will strengthen the poor and the youth will get better tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे