"साल 2047 तक भारत बन जाएगा एक विकसित राष्ट्र, लक्ष्य हासिल करने में तकनीक की होगी अहम भूमिका", बोले पीएम मोदी

By आजाद खान | Published: February 28, 2023 04:56 PM2023-02-28T16:56:02+5:302023-02-28T17:18:15+5:30

तकनीक पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि 'पिछले कुछ वर्षों के हर बजट में प्रौद्योगिकी की मदद से लोगों के जीवन को आसान बनाने पर जोर दिया गया है। इस साल के बजट में भी प्रौद्योगिकी और मानवीय स्पर्श को प्राथमिकता दी गई है।'

pm modi said India will become developed nation year 2047 technology will play important role achieving the goal | "साल 2047 तक भारत बन जाएगा एक विकसित राष्ट्र, लक्ष्य हासिल करने में तकनीक की होगी अहम भूमिका", बोले पीएम मोदी

फोटो सोर्स: Twitter @PiyushGoyal

Highlightsपीएम मोदी ने भारत के विकसित देश बनने को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि तकनीक की मदद से भारत साल 2047 तक अपना लक्ष्य हासिल कर सकेगा। उनके अनुसार, उनकी सरकार हर वह कोशिश कर रही है ताकि इस डिजिटल क्रांति का लाभ हर किसी को मिल सके।

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने कहा है कि साल 2047 तक भारत को उसके विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य को हासिल करने में तकनीक का बड़ा योगदान होगा। उनके अनुसार, भारत फिलहाल बड़े स्तर पर एक डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा है जिससे तकनीक का लाभ हर किसी को मिल सके। 

प्रधानमंत्री ने कहा है कि 21वीं सदी प्रौद्योगिकी पर चलेगा और इसे केवल डिजिटल और इंटरनेट प्रौद्योगिकी तक की सीमित नहीं रखा जाएगा। उनके अनुसार, जो लोग टैक्स देते है उनकी समस्या का समाधान टेक्‍नोलॉजी से की जाए और इसी कारण टैक्‍स स‍िस्‍टम को 'फेसलेस' बनाया जा रहा है। 

भारत के विकसित देश बनने पर क्या बोले पीएम मोदी

टेक्‍नोलॉजी पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट बनने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, ऐसे में इसकी काफी मदद प्रौद्योगिकी भी कर रहा है।  उनके अनुसार, इस कारऩ भारत बड़े पैमाने पर आधुनिक डिजिटल का बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा है और यही कारण है कि इस सेक्टर में बढ़-चढ़कर निवेश भी कर रहा है। 

यही नहीं पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि उनकी सरकार इस बात को भी ध्यान में रख रही है कि इस डिजिटल क्रांति का लाभ समाज के हर वर्ग के लोग उठा पाएं। उन्होंने बताया है कि पिछले कुछ बजट में हमारी सरकारी की यह कोशिश रही है कि टेक्‍नोलॉजी का इस्तेमाल कर आम लोगों का जीवन सरल और बेहतर बनाएं। 

तकनीक के कारण कई योजना का लाभ उठे सके है भारतीय

पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि केवल तकनीक के कारण ही 'एक राष्ट्र, एक राशन' की योजना साकार हो सकी है। यही नहीं पात्रों को जैम त्रयी (जन-धन योजना, आधार और मोबाइल नंबर) का भी लाभ, इस तकनीक के कारण ही मिल सका है। उन्होंने आगे कहा है कि 5जी और एआई (कृत्रिम मेधा) जैसी तकनीकों की खूब चर्चा हो रही है, ये तकनीक चिकित्सा, शिक्षा, कृषि और कई अन्य क्षेत्रों को बदलने के लिए तैयार है। 

बजट में तकनीक को लेकर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों के हर बजट में प्रौद्योगिकी की मदद से लोगों के जीवन को आसान बनाने पर जोर दिया गया है। इस साल के बजट में भी प्रौद्योगिकी और मानवीय स्पर्श को प्राथमिकता दी गई है।' 

Web Title: pm modi said India will become developed nation year 2047 technology will play important role achieving the goal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे