पीएम मोदी ने राज्यसभा में जमकर पढ़े एनसीपी-बीजेडी की तारीफ के कसीदे, जानिए क्या-क्या कहा?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 18, 2019 02:56 PM2019-11-18T14:56:45+5:302019-11-18T15:46:43+5:30

पीएम मोदी ने कहा कि मैं एनसीपी और बीजेडी दोनों दलों की तारीफ करता हूं। इन दोनों दलों ने कभी वेल में नहीं जाने का फैसला किया था और वे इस पर कायम हैं।

PM Modi praises NCP-BJD in Rajya Sabha, here is all you need to know | पीएम मोदी ने राज्यसभा में जमकर पढ़े एनसीपी-बीजेडी की तारीफ के कसीदे, जानिए क्या-क्या कहा?

पीएम मोदी ने राज्यसभा में जमकर पढ़े एनसीपी-बीजेडी की तारीफ के कसीदे, जानिए क्या-क्या कहा?

Highlightsएनसीपी और बीजेडी को धन्यवाद देता हूं। अन्य पार्टियों को भी इस कदम से सीख लेनी चाहिए।

राज्यसभा के 250वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनिस्ट कांग्रेस पार्टी की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि मैं एनसीपी और बीजेडी दोनों दलों की तारीफ करता हूं। इन दोनों दलों ने कभी वेल में नहीं जाने का फैसला किया था और वे इस पर कायम हैं। ऐसी उच्च परंपरा बनाने वालों का कोई राजनीतिक नुकसान भी नहीं हुआ है। एनसीपी और बीजेडी को धन्यवाद देता हूं। अन्य पार्टियों को भी इस कदम से सीख लेनी चाहिए।

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (18 नवंबर) से शुरू हो चुका है। इस सत्र के दौरान नागरिकता विधेयक पेश करने की सरकार की योजना, जम्मू-कश्मीर की स्थिति, आर्थिक सुस्ती और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव होने की संभावना है। शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर तक चलेगा।

राज्यसभा के 250वें सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस सदन ने कई ऐतिहासिक पल देखे हैं। इसने इतिहास को देखा भी है, जरूरत पड़ने पर इतिहास का निर्माण भी किया है। इस सदन के कई महापुरुष सदस्य रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सभा के 250वें सत्र के दौरान मैं यहां उपस्थित सभी सांसदों को बधाई देता हूं। 250 सत्रों की ये जो यात्रा चली है, उसमें जिन-जिन सांसदों ने योगदान दिया है वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। मैं उनका आदरपूर्वक स्मरण करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि इस सदन का एक और लाभ भी है कि हर किसी के लिए चुनावी अखाड़ा पार करना बहुत सरल नहीं होता है, लेकिन देशहित में उनकी उपयोगिता कम नहीं होती है, उनका अनुभव, उनका सामर्थय मूल्यवान होता है।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi, while addressing the 250th session of Rajya Sabha, praised the Nationalist Congress Party. PM Modi said that I praise both NCP and BJD parties. These two parties had decided never to go to Vail


Web Title: PM Modi praises NCP-BJD in Rajya Sabha, here is all you need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे