'कई लोगों ने मेरे आत्मनिर्भर भारत विजन का मजाक उड़ाया', 5जी लॉन्च पर बोले पीएम मोदी- आज की तारीख इतिहास में दर्ज होने वाली है

By अनिल शर्मा | Published: October 1, 2022 01:37 PM2022-10-01T13:37:39+5:302022-10-01T13:44:19+5:30

पीएम ने कहा कि यह समिट तो ग्लोबल है लेकिन आवाज और आगाज लोकल है। आज 21वीं सदी के विकसित होते भारत के सामर्थ्य का, इस सामर्थ्य को देखने का, उसके प्रदर्शन का विशेष दिवस है।

PM Modi on 5G launch Many people made fun of my Atmanirbhar Bharat vision today date recorded in history | 'कई लोगों ने मेरे आत्मनिर्भर भारत विजन का मजाक उड़ाया', 5जी लॉन्च पर बोले पीएम मोदी- आज की तारीख इतिहास में दर्ज होने वाली है

'कई लोगों ने मेरे आत्मनिर्भर भारत विजन का मजाक उड़ाया', 5जी लॉन्च पर बोले पीएम मोदी- आज की तारीख इतिहास में दर्ज होने वाली है

Highlightsपीएम ने कहा, हमारी सरकार 'इंटरनेट फॉर ऑल' के लक्ष्य पर काम कर रही है। जब हम 'डिजिटल इंडिया' की बात करते हैं तो कुछ लोग समझते हैं कि यह सरकारी एक योजना हैः पीएम मोदी

नई दिल्लीः प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत में 5G तकनीक का शुभारंभ किया और कहा कि यह डिजिटल इंडिया और आत्मानिर्भर भारत की दृष्टि में एक बड़ा कदम है। दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन के दौरान पीएम ने कहा कि "कई लोगों ने आत्मनिर्भर भारत के मेरे दृष्टिकोण का मजाक उड़ाया ... मुट्ठी भर कुलीन लोग सोचते थे कि डिजिटल गरीबों के लिए नहीं है। पीएम ने कहा कि जाइए और देखिए कि राजनीतिक नेता संसद में क्या कहते थे। लेकिन मुझे आम जनता की जिज्ञासा में दृढ़ विश्वास था। 

हमने 4 स्तंभ पर, चार दिशाओं में एक साथ फोकस कियाः पीएम

डिजिटल इंडिया के 4 स्तंभों के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हमने 4 स्तंभ पर, चार दिशाओं में एक साथ फोकस किया। पहला, डिवाइस की कीमत। दूसरा, डिजिटल कनेक्टिविटी। तीसरा, डेटा की कीमत। चौथा, और सबसे जरूरी, ‘डिजिटल फर्स्ट’ की सोच। इसके बाद हमने डिजिटल कनेक्टिविटी पर काम किया। जितने ज्यादा लोग इससे जुड़ेंगे उतना बेहतर है। पीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि 2014 तक 6 करोड़ लोग ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जुड़े थे अब यह 80 करोड़ हो चुके हैं। इंटरनेट कनेक्शन की बात करें तो यह आंकड़ा 25 करोड़ का था जो अब करीब 85 करोड़ पहुंच रही है।

सरकार 'इंटरनेट फॉर ऑल' के लक्ष्य पर काम कर रही है

पीएम ने आगे कहा, हमारी सरकार 'इंटरनेट फॉर ऑल' के लक्ष्य पर काम कर रही है। डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ ही डेटा की कीमत भी उतनी अहम होती है। यह तीसरा स्तंभ था जिसपर हमने काम किया। हमने टेलिकॉम सेक्टर की तमाम अड़चनों को हटाया... इससे डेटा की कीमतों में कमी आई और देश में डेटा क्रांति हुई। उन्होंने कहा कि जब हम 'डिजिटल इंडिया' की बात करते हैं तो कुछ लोग समझते हैं कि यह सरकारी एक योजना है। लेकिन यह सिर्फ नाम नहीं है यह देश के विकास का बहुत बड़ा विजन है। इस विजन का लक्ष्य उस टेक्नोलॉजी को आम लोगों के लिए पहुंचाना है जो आम लोगों के लिए और उनसे जुड़कर काम करे।

समिट तो ग्लोबल है लेकिन आवाज और आगाज लोकल

पीएम ने कहा कि यह समिट तो ग्लोबल है लेकिन आवाज और आगाज लोकल है। आज 21वीं सदी के विकसित होते भारत के सामर्थ्य का, इस सामर्थ्य को देखने का, उसके प्रदर्शन का विशेष दिवस है। आजादी के अमृत महोत्सव के इस ऐतिहासिक कालखंड में आज की तारीख इतिहास में दर्ज होने वाली है।

6 महीने में कम से कम 200 से अधिक शहरों में 5जी सेवा

इस मौके पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में अगले कुछ महीनों में 5G सेवा उपलब्ध होनी शुरू होगी। अगले 6 महीने में कम से कम 200 से अधिक शहरों में इसके साथ-साथ कई कस्बों और गांवों में भी 5G सेवा शुरू होगी। इस बात पर जोर देते हुए कहा कि कोशिश रहेगी कि अगले 2 वर्षों में देश के 80-90% इलाकों में 5G सेवा उपलब्ध हो। BSNL भी अगले वर्ष 15 अगस्त के आसपास भारत में निर्मित 5G सेवा शुरू करेगा। 5G से स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा क्षेत्र को सबसे ज्यादा फायदा होगा

Web Title: PM Modi on 5G launch Many people made fun of my Atmanirbhar Bharat vision today date recorded in history

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे