शपथ के लिए 30 मई की तारीख चुन सकते हैं मोदी, ज्योतिषियों ने बताई ये खास वजह

By उस्मान | Published: May 24, 2019 11:48 AM2019-05-24T11:48:47+5:302019-05-24T11:56:27+5:30

नरेंद्र मोदी इस बार और ज्यादा मजबूत होकर बहुमत के साथ प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे। इस बीच उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। 30 मई को सबसे शुभ दिन माना जा जा रहा है, जानिए क्यों

PM Modi Oath Ceremony: Narendra Modi likley to take oath as PM on 30 May, know what astrologers say about Modi | शपथ के लिए 30 मई की तारीख चुन सकते हैं मोदी, ज्योतिषियों ने बताई ये खास वजह

फोटो- सोशल मीडिया

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एक बार फिर केंद्र की सत्ता पर नरेंद्र मोदी काबिज हो गए हैं। 2014 के मुकाबले नरेंद्र मोदी इस बार और ज्यादा मजबूत होकर बहुमत के साथ प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे। इस बीच उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। राजनीतिक गलियारे में जिस तारीख की सबसे ज्यादा चर्चा चल रही है वह है 26 मई की। 

कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इस चर्चा को इस बात से भी बल मिल रहा है कि क्योंकि 8 अंक पीएम मोदी के लिए शुभ रहा है। बता दें कि अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार 26 मई के अंको का जोड़ यानी मूलांक 8 आता है। शपथ समारोह के सही समय और दिन को लेकर ज्योतिर्विद पं दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली से बात की है, जानिये उनका क्या कहना है। 

दिवाकर के अनुसार, खगोलीय विशलेषण और नक्षत्र स्थिति के अनुसार, वह 24 मई को अपने मारन योग के रूप में शपथ नहीं ले सकते, यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा। हालांकि अगर वो 25 मई को शपथ ले सकते हैं लेकिन यह काम उन्हें रात 11: 23 बजे से पहले करना होगा क्योंकि इसके बाद पंचक शुरू हो जाएगा और पंचक के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाएगा। 

26 और 27 मई को पंचक है। 28 मई बेहतर समय है क्योंकि इसे अमृत योग दिवस माना जाता है। लेकिन 30 मई, गुरुवार को सबसे शुभ दिन है क्योंकि पंचक समाप्त होता है और अमृत योग दिवस व सिद्ध योग दिवस होता है। 30 मई को रेवती नक्षत्र, आयुष्मान योग और मित्र योग के साथ-साथ अचला एकादशी व्रत के दिन यदि किया जाए, तो सर्वोत्तम होगा क्योंकि चंद्रमा मोदी की कुण्डली से पंचम में गोचर करेगा जो शुभफल दायक होगा। 

English summary :
After the results of the Lok Sabha elections, Narendra Modi has once again in government. As compared to 2014, Narendra Modi more stronger this time and will sit with the majority in the prime minister's chair. Meanwhile, discussions about their oath ceremony have started. The date for the most discussed in the political corridor is May 26.


Web Title: PM Modi Oath Ceremony: Narendra Modi likley to take oath as PM on 30 May, know what astrologers say about Modi