PM मोदी ओडिशा में चक्रवात अम्फान से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए हुए रवाना, साथ में नवीन पटनायक भी मौजूद

By अनुराग आनंद | Published: May 22, 2020 03:55 PM2020-05-22T15:55:32+5:302020-05-22T16:03:36+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साथ ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भी मौजूद हैं।

PM Modi left for Odisha to do aerial survey of cyclone affected areas, along with Naveen Patnaik | PM मोदी ओडिशा में चक्रवात अम्फान से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए हुए रवाना, साथ में नवीन पटनायक भी मौजूद

प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए ओडिशा पहुंचे नरेंद्र मोदी के साथ नवीन पटनायक

Highlightsअम्फान चक्रवात से हुए नुकसान से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल को केंद्र देगा 1000 करोड़ रुपयेपीएम मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बाद ओडिशा के प्रभावित इलाकों का हवाई जायजा ले रहे हैं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राकृतिक आपदा अम्फान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए शुक्रवार को भूवनेश्वर हवाई अड्डे पहुंचे। पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद अब नरेंद्र मोदी ओडिशा के मुख्यमंत्री के साथ यहां के प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण करने के लिए रवाना हो गए हैं।

बता दें कि ओडिशा में 2 लाख लोग शेल्टर होम्स में थे इनमें से काफी लोगों ने देर शाम और आज सुबह से लौटना शुरू कर दिया है क्योंकि वहां स्थिति सामान्य हो गई है और वातावरण भी ठीक है। ओडिशा में नुकसान कम हुआ है। 24 से 48 घंटों में ओडिशा के जिलों में जीवन सामान्य हो जाएगा। SDRF फंड का आदान-प्रदान MHA टीम के ग्राउंड सर्वे के बाद निर्धारित किया जाएगा। अम्फान की वजह से तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चली और भारी बारिश हुई।

अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए तत्काल केंद्र की ओर से 1000 रुपये आवंटित करने की घोषणा की। पीएम मोदी ने साथ ही बताया कि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर तौर पर घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तूफान से हुए नुकसान के विस्तृत सर्वे के लिए केंद्र की ओर से एक टीम भेजी जाएगी। पीएम मोदी ने इस बात का भी भरोसा दिलाया कि पुनर्वासन और पुनर्निमाण के सभी कार्यों में मदद पहुंचाई जाएगी। पीएम ने कहा, 'एक टीम केंद्र सरकार की ओर से भेजी जाएगी जो अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान और प्रभावित क्षेत्रों की मौजूदा परिस्थिति को लेकर विस्तृत सर्वे करेगी। हम सभी चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल आगे बढ़े।'

पीएम मोदी आज सुबह अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कोलकाता पहुंचे। इसके बाद उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर कोलकाता हवाईअड्डा पहुंचे। यहां राज्यपाल जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें रिसीव किया।

पीएम मोदी ने हवाई सर्वेक्षण के बाद कहा, 'राज्य और केंद्र सरकारें उन लोगों के साथ खड़ी हैं जो चक्रवात से प्रभावित हुए हैं। पिछले साल मई में जब देश चुनाव में व्यस्त था तब हमने एक तूफान का सामना किया जिसमें ओडिशा को खासा प्रभावित किया। अब एक साल बाद इस चक्रवात ने हमारे तटीय क्षेत्रों को प्रभावित किया है। पश्चिम बंगाल के लोग खासे प्रभावित हुए हैं।'

Web Title: PM Modi left for Odisha to do aerial survey of cyclone affected areas, along with Naveen Patnaik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे