EVM से लेकर राफेल तक, पीएम मोदी का कांग्रेस पर आक्रामक प्रहार, बोले- इनका DNA ही ऐसा है

By पल्लवी कुमारी | Published: December 19, 2018 06:51 PM2018-12-19T18:51:39+5:302018-12-19T18:51:39+5:30

कांग्रेस ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के स्लैब से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताजा बयान को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधा और दावा किया कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद प्रधानमंत्री इस तरह बात कर रहे हैं।

PM Modi in Tamil Nadu workers hits back on congress EVM, DNA and rafale deal | EVM से लेकर राफेल तक, पीएम मोदी का कांग्रेस पर आक्रामक प्रहार, बोले- इनका DNA ही ऐसा है

EVM से लेकर राफेल तक, पीएम मोदी का कांग्रेस पर आक्रामक प्रहार, बोले- इनका DNA ही ऐसा है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को  तमिलनाडु के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने लोकतंत्र के लिए जरूरी संस्थाओं को लगातार अपमानित किया है।

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट, सीएजी जैसी संस्थाओं की अवहेलना करना भी नहीं छोड़ा है। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने आर्मी और देश की हर लोकतांत्रिक संस्था का अपमान किया है। हाल ही में उन्होंने राफेल डील पर फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट पर भी सवाल उठाए हैं। 

कांग्रेस का डीएनए अभी भी वैसा ही है

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस हस चुनाव के पहले बार-बार सिर्फ ईवीएम को लेकर चिल्लाती है, ये उनकी आदत बन गई है। अब देखिए कांग्रेस कैसे चुपचाप है, जब चुनाव में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है तो वह कुछ नहीं बोल रहे हैं। 


पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस का डीएनए अभी भी वैसा ही है। जब जीतते हैं तो कहते हैं ईवीएम ठीक है और नतीजे से पहले उसी ईवीएम पर संदेह भी पैदा कर माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। पीएम मोदी ने कहा, अब जब नतीजे उनके पक्ष में आए हैं तो उन्होंने नतीजों को स्वीकार कर लिया है,  उसी ईवीएम से आए हैं, जिनमें गड़बड़ी की वो बात करते हैं। 


कांग्रेस ने साथा निशाना

इधर कांग्रेस ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के स्लैब से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताजा बयान को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधा और दावा किया कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद प्रधानमंत्री इस तरह बात कर रहे हैं।

पार्टी ने आरोप लगाया कि जीएसटी के संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दोहरी नीति अपनाई है तथा पहले ‘एक देश, सात कर’ संबंधी राहुल गांधी के बयान को लेकर सरकार के लोग उनका मजाक बनाते थे।

दरअसल, प्रधानमंत्री ने मंगलवार को संकेत दिया था कि आने वाले समय में 99 फीसदी वस्तुएं जीएसटी 18 फीसदी स्लैब में आ सकती हैं।

देखें पीएम मोदी का पूरा भाषण 


Web Title: PM Modi in Tamil Nadu workers hits back on congress EVM, DNA and rafale deal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे