लोक सभा चुनाव 2019: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर पीएम मोदी का सीधा हमला, कहा, 'रग-रग में है ठगी और धोखाधड़ी'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 8, 2019 12:15 PM2019-02-08T12:15:12+5:302019-02-08T14:41:44+5:30

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

PM Modi in Raigarh, Chhattisgarh rally live updates: Narendra modi attacks congress | लोक सभा चुनाव 2019: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर पीएम मोदी का सीधा हमला, कहा, 'रग-रग में है ठगी और धोखाधड़ी'

लोक सभा चुनाव 2019: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर पीएम मोदी का सीधा हमला, कहा, 'रग-रग में है ठगी और धोखाधड़ी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला किया। वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल में गरीब को बर्बाद किया, देश को गुमराह किया। हमने गरीबों में नया विश्वास भरा है, नई उम्मीद जगाई है। उसकी उंगली पकड़ के आगे बढ़ने के रास्ते खोजे हैं। 


पार्टी के नेताओं ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के आगाज के लिए छत्तीसगढ़ में मोदी की पहली सभा होने जा रही है। राज्य में प्रधानमंत्री के प्रवास के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा ने तैयारी पूरी कर ली है।




जानिए पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा- 

मोदी ने यहां एक रैली में कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता कानूनी दावपेंच में उलझे हुए हैं। 

प्रधानमंत्री ने रायगढ़ जिले के कोडातराई में एक रैली में कहा, ‘‘(गांधी) परिवार के अधिकतर सदस्य या तो जमानत पर बाहर हैं अथवा उन्हें अग्रिम जमानत मिली हुई है।’’ 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में किसानों को रिण माफी के मुद्दे पर धोखा दिया है। चुनावी लाभ के लिए कांग्रेस हर 10 साल में रिण माफी का वादा ले कर आ जाती है।

मोदी ने कहा कि केवल उन्हीं किसानों का रिण माफ किया गया जिन्होंने कॉपरेटिव और ग्रामीण बैंकों से रिण लिया था। 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन लोगों के लोन का क्या जिन्होंने राष्ट्रीकृत बैंकों से लोन लिया है? क्या वे रिण माफी के हकदार नहीं है।’’ 

अपने हमले जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस ने लोगों को रिण माफी की कसौटी के बारे में जानकारी क्यों नहीं दी? यह धोखाधड़ी है। उन किसानों का क्या जिन्होंने ‘साहुकारों’ और रिश्तेदारों से रिण लिया था। उनके रिण कौन माफ करेगा? रिण माफी के नाम पर कांग्रेस ने बिचौलियों को लाभ पहुंचाया है।’’ 

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सीबीआई को राज्य में नहीं आने देने का निर्णय किया है। उन्होंने प्रश्न किया,‘‘ अगर किसी ने कुछ गलत नहीं किया तो क्या वह जांच से घबराएगा।’’ 

उन्होंने प्रश्न किया, ‘‘क्या कोई एजेंसी बिना किसी कारण के पूछताछ कर सकती है? लोगों को इसमें (सीबीआई जांच) कोई समस्या नहीं है लेकिन कांग्रेस को है। 



उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने खुद को आयुष्मान भारत योजना से अलग करके राज्य के गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवा से दूर कर दिया है।

प्रधानमंत्री कहा, ‘‘मैं आपके बीच एक नए भारत के लिए नया जनादेश मांगने आया हूं।’’ 

मोदी ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के प्रयासों की बदौलत भारत में गरीबी कम होने लगी है।  

English summary :
Prime Minister Narendra Modi addressed a public rally in Raigarh, Chhattisgarh on Friday. PM Modi attacked Congress. Narendra Modi said that Congress exploited the poor in 55 years and misled the country.


Web Title: PM Modi in Raigarh, Chhattisgarh rally live updates: Narendra modi attacks congress