PM Modi In France: पीएम मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ लंबी बातचीत, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

By भाषा | Published: August 23, 2019 12:58 AM2019-08-23T00:58:23+5:302019-08-23T00:58:23+5:30

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दोनों नेताओं ने 90 मिनट से ज्यादा देर तक आमने-सामने बैठकर बातचीत की और हमारे गतिशील और बहुआयामी संबंध के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की।

PM Modi in France: PM Modi talks with French President Macron, discusses many issues | PM Modi In France: पीएम मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ लंबी बातचीत, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

PM Modi In France: पीएम मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ लंबी बातचीत, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों के साथ लंबी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए गतिशील और बहुआयामी संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की। मोदी ने मैक्रों के साथ वार्ता शुरू होने से पहले कहा कि यह यात्रा फ्रांस के नेतृत्व के साथ पहले की गई बातचीत को आगे बढ़ाएगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दोनों नेताओं ने 90 मिनट से ज्यादा देर तक आमने-सामने बैठकर बातचीत की और हमारे गतिशील और बहुआयामी संबंध के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की। उन्होंने बताया, ‘‘ हमारी रणनीतिक साझेदारी हमारी विदेश नीति का बहुत अहम स्तंभ है।’’ दोनों नेताओं की सीधी बातचीत के बाद शिष्टमंडल स्तर की वार्ता हुई।

यह बातचीत चेतऊ डी चैन्टिली में हुई। पेरिस से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित यह इमारत फ्रांसीसी सांस्कृतिक विरासत का बेहतरीन नगीना है। मैक्रों ने मोदी को इस इमारत की ऐतिहासिक अहमियत के बारे में जानकारी दी और उन्हें सदियों पुरानी इमारत दिखाने ले गए। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी का हवाईअड्डे पहुंचने पर यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री जीन येव्स ले ड्रायन ने स्वागत किया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ फ्रांस पहुंच गया हूं और अहम द्विपक्षीय यात्रा की शुरूआत कर रहा हूं।

भारत और फ्रांस के बेहद दोस्ताना संबंध हैं और वर्षों से द्विपक्षीय और बहु पक्षीय रूप से एक साथ काम कर रहे हैं।’’ मोदी दो दिवसीय इस यात्रा के दौरान अपने फ्रांसीसी समकक्ष एडवर्ड फिलिप से भी मुलाकात करेंगे और यहां भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे। वह फ्रांस में 1950 तथा 1960 के दशकों में एयर इंडिया के दो विमान हादसों में मारे गए पीड़ितों की याद में बनाए गए एक स्मारक स्थल का उद्घाटन करेंगे।

मोदी ने भारत से रवाना होने से पहले दिए गए अपने बयान में कहा था कि फ्रांस भारत का मजबूत रणनीतिक साझेदार है और दोनों ही देश इसकी अहमियत गहराई से समझते हैं और इसे साझा करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंध हैं, जो दोनों देशों और दुनिया के लिए शांति और समृद्धि को बढ़ाने के लिए सहयोग करने के एक साझा दृष्टिकोण से प्रबल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मजबूत रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी प्रमुख वैश्विक चिंताओं जैसे आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन आदि पर एक साझा दृष्टिकोण से पूरित होती है। मोदी ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि यह यात्रा आपसी समृद्धि, शांति एवं प्रगति के लिए फ्रांस के साथ हमारी दीर्घकालिक और बहुमूल्य मित्रता को और बढ़ावा देगी।’’ 

Web Title: PM Modi in France: PM Modi talks with French President Macron, discusses many issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे