चुनावी रैली के पहले दिन जम्मू-कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी, विपक्ष पर लगाया ये बड़ा आरोप

By पल्लवी कुमारी | Published: March 28, 2019 06:56 PM2019-03-28T18:56:57+5:302019-03-28T18:56:57+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू की जनता से कहा, 'आपने मुझे निकटता से देखा है। ढाई दशक पहले का वो दिन आपको याद होगा जब लाल चौक पर तिरंगा फहराते हुए जो मैंने कहा था, आज भी वही जज्बा, वही आचरण लेकर मैं चल रहा हूं।

PM Modi in Akhnoor J&K Congress, NC & PDP are responsible for the problems Jammu & Kashmir faces today | चुनावी रैली के पहले दिन जम्मू-कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी, विपक्ष पर लगाया ये बड़ा आरोप

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान में दुआ मांगी जा रही है कि किसी तरह चौकीदार सत्ता से हटे और महामिलावट वाला गठबंधन सत्ता में आ जाए।भारत के विरुद्ध उठाया गया एक भी कदम भारी पड़ेगा: पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस, एनसी और पीडीपी सबने जम्मू से छल किया है, भेदभाव किया। विकास के तमाम प्रोजेक्ट्स को लटकाने और भटकाने का काम किया है। जम्मू कश्मीर की सारी समस्याओं की वजह कांग्रेस, एनसी और पीडीपी है।''

पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान में दुआ मांगी जा रही है कि किसी तरह चौकीदार सत्ता से हटे और महामिलावट वाला गठबंधन सत्ता में आ जाए।

पीएम मोदी ने कहा, ''आज सुरक्षा एजेंसियां अपना काम कर रहीं हैं, आतंकियों की फंडिंग से जुंड़े लिंक खंगाल रही हैं। आज जब मैं पुरानी रीति को बदल रहा हूं तो कांग्रेस, एनसी और पीडीपी को नींद नहीं आ रही है। ये चौकीदार को गाली देने में लगे हैं।''

पीएम मोदी ने जम्मू की जनता से कहा, 'आपने मुझे निकटता से देखा है। ढाई दशक पहले का वो दिन आपको याद होगा जब लाल चौक पर तिरंगा फहराते हुए जो मैंने कहा था, आज भी वही जज्बा, वही आचरण लेकर मैं चल रहा हूं। सत्ता के मोह में न मैंने अपना रूप बदला है और आगे भी ऐसी कोई गुंजाइश नहीं है।'

पीएम मोदी ने यहां अखनूर में जम्मू-कश्मीर की जनता को कहा, ''चुनावी रैलियों के क्रम में पहले दिन जम्मू पहुंचे पीएम ने यहां कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि 2019 के चुनाव के लिए जब मैं सारे देश से आशीर्वाद मांगने निकला हूं तब मैं पहले दिन जम्मू पहुंचा हूं।''


पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, LOC और सीमा से सटे अनेक गांवों को पाकिस्तान की नापाक हरकतों से दिक्कत हो रही है इसका मुझे पूरा एहसास है। लेकिन आप आश्वसत रहिए, ये सब लंबे समय तक नहीं चलेगा। हमारी सेना जैसे जवाब दे रही है उसके सामने ये ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएंगे।' उन्होंने कहा, पाकिस्तान बिल्कुल नहीं चाहता है कि चौकीदार फिर से चुनाव जीते। 

पीएम मोदी ने कहा, आतंक के साथी चाहे सीमा पार हो या देश के भीतर एक बात कान खोलकर सुन लें, भारत के विरुद्ध उठाया गया एक भी कदम भारी पड़ेगा

Web Title: PM Modi in Akhnoor J&K Congress, NC & PDP are responsible for the problems Jammu & Kashmir faces today