पीएम मोदी से मुलाकात में बोले जो बाइडन- 'भारत-अमेरिका के मजबूत रिश्ते कई वैश्विक चुनौतियों का कर सकते हैं समाधान'

By भाषा | Published: September 24, 2021 09:17 PM2021-09-24T21:17:05+5:302021-09-24T22:33:53+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच पहली द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई।

PM Modi holds first bilateral meeting with US President Joe Biden | पीएम मोदी से मुलाकात में बोले जो बाइडन- 'भारत-अमेरिका के मजबूत रिश्ते कई वैश्विक चुनौतियों का कर सकते हैं समाधान'

जो बाइडन और पीएम मोदी की बैठक (फोटो- एएनआई)

Highlightsव्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जो बाइडन के बीच हुई बैठक।यह पहला मौका है जब बाइडन जनवरी में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी से मिले हैं।पीएम मोदी की 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ये सातवीं बार अमेरिका की यात्रा है।

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक के तहत शुक्रवार को व्हाइट हाउस में जो बाइडन से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं के कोविड-19 एवं जलवायु परिवर्तन के मुद्दे सहित दोनों देशों के आपसी रिश्तों पर विस्तार से चर्चा की। जो बाइडन ने गांधी जयंती का भी जिक्र किया। बाइडन ने साथ ही कहा कि अमेरिका-भारत के मजबूत संबंध कई वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में मदद कर सकते हैं।

इससे पहले, दोनों नेताओं की मुलाकात उस वक्त हुई थी, जब बाइडन अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे। लेकिन, यह पहला मौका है जब बाइडन जनवरी में अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी से मिल रहे हैं।

दोनों नेताओं, बाइडन और मोदी ने कई बार फोन पर बातचीत की है तथा कुछ ऑनलाइन बैठकों में भी शरीक हुए हैं। इनमें मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति की मेजबानी में आयोजित ‘क्वाड’ की बैठक भी शामिल है। उनके बीच 26 अप्रैल को अंतिम बार टेलीफोन पर बातचीत हुई थी।

दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका रिश्तों पर क्या कहा

इस मुलाकात में जो बाइडन ने कहा, 'मुझे लंबे समय से विश्वास है कि अमेरिका-भारत संबंध हमें कई वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में मदद कर सकते हैं। वास्तव में 2006 में जब मैं उपराष्ट्रपति था, मैंने कहा था कि 2020 तक भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे करीबी देशों में होंगे।

वहीं पीएम मोदी ने कहा, 'आज का द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन महत्वपूर्ण है। हम इस सदी के तीसरे दशक की शुरुआत में मिल रहे हैं। आपका नेतृत्व निश्चित रूप से इस दशक को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारत और अमेरिका के बीच और भी मजबूत दोस्ती के लिए बीज बोए गए हैं।'

पीएम मोदी से मुलाकात से पहले बाइडन का ट्वीट

राष्ट्रपति बाइडन ने बैठक से ठीक पहले ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह मैं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, व्हाइट हाउस में एक द्विपक्षीय बैठक के लिए मेजबानी कर रहा हूं। मैं दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को प्रगाढ़ करने, एक स्वतंत्र एवं खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र कायम रखने और कोविड-19 से लेकर जलवायु परिवर्तन तक, हर चीज से निपटने के लिए काम करने को लेकर उत्साहित हूं। ’’

मोदी, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से सातवीं बार अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी यात्रा भारत-अमेरिका व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर राष्ट्रपति बाइडन के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक अवसर प्रदान करेगी। वहीं, भारत-अमेरिका द्विपक्षीय शिखर बैठक की पूर्व संध्या पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि मुद्दों में सहयोग के नये क्षेत्रों पर चर्चा भी शामिल है।

Web Title: PM Modi holds first bilateral meeting with US President Joe Biden

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे