पीएम मोदी ने कर्नाटक यात्रा के दौरान महिला पदाधिकारी के चरणों में प्रणाम किया, विहिप नेता को भी दिया सम्मान

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 13, 2023 03:30 PM2023-03-13T15:30:18+5:302023-03-13T15:42:07+5:30

मांड्या के निकट गेज्जालगेरे में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंच पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता कतार में खड़े थे। जैसे ही प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचे एक महिला नेता ने उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेने की कोशिश की। लेकिन मोदी ने खुद उनके पैर छूकर सबको चौंका दिया।

PM Modi bowed down at the feet of a woman official during his visit to Karnataka | पीएम मोदी ने कर्नाटक यात्रा के दौरान महिला पदाधिकारी के चरणों में प्रणाम किया, विहिप नेता को भी दिया सम्मान

कर्नाटक दौरे पर पीएम मोदी ने सबको चौंकाया

Next
Highlightsकर्नाटक दौरे पर पीएम मोदी ने सबको चौंकायामंच पर अचानक पैर छूने आ गई महिला नेत्रीपीएम मोदी ने खुद आगे बढ़कर उनके पैर छुए

धारवाड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 12 मार्च  को कर्नाटक में थे। यहां उन्होंने 10-लेन के बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। मांड्या के निकट गेज्जालगेरे में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंच पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता कतार में खड़े थे। जैसे ही प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचे एक महिला नेता ने उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेने की कोशिश की। लेकिन मोदी ने खुद उनके पैर छूकर सबको चौंका दिया।

वहीं धारवाड़ में आईआईटी परिसर के उद्घाटन के दौरान, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता चेतन राव और बजरंग दल के रघु भी पीएम का स्वागत करने वालों में शामिल थे। पीएम मोदी को देखकर भावुक चेतन राव उनके चरणों में गिर पड़े और बदले में मोदी भी चेतन के पैर छूने के लिए झुक गए। पीएम ने उन्हें मना किया और बाद में पीएम मोदी ने भी चेतन राव के चरणों में प्रणाम किया।

बता दें कि  पीएम मोदी ने आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह संस्थान भाजपा के 'संकल्प से सिद्धि' का एक उदाहरण है। करीब 4 साल पहले मैंने इस संस्थान की नींव रखी थी। कोविड के बावजूद आईआईटी को एक भविष्यवादी संस्थान के रूप में खड़ा किया गया है। नींव से लेकर उद्घाटन तक हम बड़ी तेजी से काम करते हैं।

कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी को उस बयान का जिक्र किया जिसमें कांग्रेस नेता ने लंदन में भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताया था। राहुल पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेशी धरती से भारत को बदनाम किया जा रहा है जो ठीक नहीं है। भारत के लोकतंत्र की जड़ें, हमारे सदियों के इतिहास से सींची गई हैं। दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को नुकसान नहीं पहुंचा सकती।

इससे पहले मांड्या में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ‘मोदी की कब्र खोदने’ का सपना देख रही है। कांग्रेस ‘मोदी की कब्र खोदने’ में व्यस्त है जबकि मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बनाने और गरीबों के जीवन को आसान बनाने में व्यस्त हैं। पीएम मोदी ने कर्नाटक में कहा कि 2014 में जब आपने मुझे वोट देकर सेवा का मौका दिया तो देश में गरीब का दुख-दर्द समझने वाली संवेदनशील सरकार बनी। इस​के बाद भाजपा की केंद्र सरकार ने पूरी ईमानदारी से गरीब की सेवा करने का प्रयास किया. गरीब के जीवन से मुश्किल कम करने का लगातार प्रयास किया।

Web Title: PM Modi bowed down at the feet of a woman official during his visit to Karnataka

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे