संसद सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी बोले- नंबर की चिंता ना करे विपक्ष, आपका हर शब्द हमारे लिए कीमती

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 17, 2019 10:49 AM2019-06-17T10:49:09+5:302019-06-17T10:49:09+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार को दूसरे कार्यकाल के लिए पूर्ण बहुमत मिला है। लोगों ने हमें दोबारा सेवा करने का मौका दिया है। मैं सभी पार्टियों से अनुरोध करता हूं कि जनता के हित में फैसले लेने में सहयोग करें।'

PM Modi at the Parliament for the first session of the 17th LS: all things to know | संसद सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी बोले- नंबर की चिंता ना करे विपक्ष, आपका हर शब्द हमारे लिए कीमती

संसद सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी बोले- नंबर की चिंता ना करे विपक्ष, आपका हर शब्द हमारे लिए कीमती

Highlightsपीएम मोदी ने सभी पार्टियों से अनुरोध करता हूं कि जनता के हित में फैसले लेने में सहयोग करें।पीएम मोदी ने कहा कि जनता के हित में पक्ष और विपक्ष से कहीं बढ़कर होता है निष्पक्ष

17वीं लोकसभा का सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष को नंबर की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष का हर शब्द हमारे लिए मूल्यवान है। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार को दूसरे कार्यकाल के लिए पूर्ण बहुमत मिला है। लोगों ने हमें दोबारा सेवा करने का मौका दिया है। मैं सभी पार्टियों से अनुरोध करता हूं कि जनता के हित में फैसले लेने में सहयोग करें।'

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि पहले की तुलना में हमारे सदन अधिक परिणामकारी रहेंगे। जनहित के कामों में अधिक ऊर्जा, गति और सामूहिक चिंतन का भाव रहेगा। मेरी आप सबसे गुजारिश है कि सदन में कई सदस्य बहुत अच्छे विचार रखते हैं। वो निष्पक्ष होकर अपनी बात रखें। इससे पहले राष्ट्रपति ने बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी लोकसभा के पहले सत्र की पूर्वसंध्या पर रविवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने 19 जून को सभी दलों के प्रमुखों को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।

संसद सत्र की बड़ी बातेंः-

- 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से शुरू हो रहा है और 26 जुलाई तक चलेगा।

- 17 और 18 जून को प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार नवर्निवाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे।

- 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इस रेस में मेनका गांधी और एसएस अहलुवालिया का नाम आगे चल रहा है। 

- 5 जुलाई को देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।

- 17वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा जिसमें केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा और तीन तलाक जैसे अन्य महत्वपूर्ण विधेयक इसमें सरकार के एजेंडे में प्रमुख रहेंगे। 

English summary :
PM Modi at the Parliament for the first session of the 17th LS: After several decades, a govt has won absolute majority for the second term. People have given us the chance to serve the country again. I request all the parties to support the decisions that are in favour of people


Web Title: PM Modi at the Parliament for the first session of the 17th LS: all things to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे