Hanuman Jayanti 2020: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी हनुमान जयंती की बधाई, अरविंद केजरीवाल ने भी किया ये खास ट्वीट

By मनाली रस्तोगी | Published: April 8, 2020 12:23 PM2020-04-08T12:23:01+5:302020-04-08T12:23:01+5:30

हनुमान जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

PM Modi, Arvind Kejriwal and Rajnath Singh Greets People On Hanuman Jayanti | Hanuman Jayanti 2020: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी हनुमान जयंती की बधाई, अरविंद केजरीवाल ने भी किया ये खास ट्वीट

हनुमान जयंती पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 'पवनपुत्र' का जीवन भक्ति और शक्ति का प्रतीक है जो हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता हैदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी किया ट्वीट, कहा- हनुमान जी के आशीर्वाद से जल्द कोरोना के इलाज में प्रभावी 'संजीवनी' मिलेगी।

नई दिल्ली: हनुमान जयंती के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पवनपुत्र का जीवन हमें हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है।'

पीएम मोदी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwa) भी इस अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- हनुमान जी के सभी भक्तों को हनुमान जयंती के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं। हनुमान जी के आशीर्वाद से मनुष्य जाति को बहुत ही जल्द कोरोना के इलाज में प्रभावी 'संजीवनी' मिलेगी।

वहीं, देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हनुमान जयंती की बधाई देते हुए ट्वीट किया- हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। बल बुद्धि और विद्या प्राप्त करने की प्रेरणा देने वाले और हर तरह का क्लेश, विकार और संकट दूर करने वाले श्रीराम भक्त हनुमान सभी को ऊर्जा और उत्साह से भरपूर बनाए रखें, यही मेरी बजरंगबली से प्रार्थना है।

क्यों मनाई जाती है हनुमान जयंती?

मान्यताओं के अनुसार, साल में दो तिथियों पर हनुमान जयंती मनाने की परंपरा है। चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि पर पहली हनुमान जयंती मनाई जाती है, जबकि महर्षि वाल्मिकी रचित रामायण के अनुसार हनुमान जी का जन्म कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मंगलवार के दिन, स्वाति नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था। इसलिए इस दिन भी हनुमान जयंती मनाई जाती है। बता दें कि एक तिथि को जन्मदिन के रूप में तो दूसरी तिथि को विजय अभिनन्दन महोत्सव के रूप में मनाया जाता है।

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न में भगवान शिव के अवतार हनुमान जी का जन्म हुआ था। हनुमान जी का जिस दिन जन्म हुआ था, मंगलवार उसी दिन था। ऐसे में हनुमान जी की आराधना प्रत्येक मंगलवार को की जाती है। माना जाता है कि बजरंगबली को हनुमाज जयंती के दिन प्रसन्न करने वालों की सभी मनोकामनाओं पूरी होती हैं।

Web Title: PM Modi, Arvind Kejriwal and Rajnath Singh Greets People On Hanuman Jayanti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे