अमेरिकी दौरा शुरू करने से पहले पीएम मोदी ने कहा- राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मेरी मुलाकात दोनों देशों और लोगों के लिए ज्यादा फायदे लाएगी

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 20, 2019 08:19 PM2019-09-20T20:19:25+5:302019-09-20T20:40:52+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिन की अमेरिकी यात्रा पर होंगे। यात्रा से पहले उन्होंने अपने कई आशावादी विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उपस्थिति बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात होगी।

PM Modi ahead of visit to USA says meeting with Trump bring more benefits to India & America & peoples | अमेरिकी दौरा शुरू करने से पहले पीएम मोदी ने कहा- राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मेरी मुलाकात दोनों देशों और लोगों के लिए ज्यादा फायदे लाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की फाइल फोटो।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर होंगे।ट्रंप के साथ प्रस्तावित बैठक को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ''हम अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे ताकि हमारे दोनों देशों और लोगों को और ज्यादा लाभ मिल सकें।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर होंगे। अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के समुदाय से भी मिलने का उनका कार्यक्रम है। यात्रा शुरू होने से पहले पहले शुक्रवार (20 सितंबर) को पीएम मोदी ने कहा, ''भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ मुलाकात पर मेरी नजरें हैं। यह भारतीय प्रवासियों के लिए बहुत सम्मान और मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।''

पीएम मोदी ने कहा, ''ह्यूस्टन और न्यूयॉर्क में जो दिन मैं बिताऊंगा, उस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक पर मेरी नजर है। हम अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे ताकि हमारे दोनों देशों और लोगों को और ज्यादा लाभ मिल सकें।''


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''अमेरिका की यात्रा मुझे विभिन्न वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत करने का एक उत्कृष्ट अवसर देगी। भारत प्रशांत द्वीप राज्यों और संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के हाशिये पर कैरेबियाई समुदाय और आम बाजार (CARICOM) समूह के नेताओं के साथ बातचीत की मेजबानी करेगा।''



 

Web Title: PM Modi ahead of visit to USA says meeting with Trump bring more benefits to India & America & peoples

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे