प्रधानमंत्री किसान योजना: 4.74 करोड़ किसानों को अगले महीने से मिलेगी दूसरी किस्त

By भाषा | Published: March 24, 2019 09:07 AM2019-03-24T09:07:36+5:302019-03-24T09:07:36+5:30

PM-Kisan scheme: 4.74 crore farmers will get second installment from next month | प्रधानमंत्री किसान योजना: 4.74 करोड़ किसानों को अगले महीने से मिलेगी दूसरी किस्त

प्रधानमंत्री किसान योजना: 4.74 करोड़ किसानों को अगले महीने से मिलेगी दूसरी किस्त

प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत पंजीकृत करीब 4.74 करोड़ किसानों को अगले महीने 2,000 रुपए की दूसरी किस्त मिलेगी. यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में डाली जाएगी. गत 10 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले इस योजना के तहत 4.74 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों का पंजीकरण हो चुका है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शनिवार को कहा कि इन 4.74 करोड़ किसानों में से 2.74 करोड़ लाभार्थियों को पहली किस्त मिल चुकी है. शेष बचे किसानों को इस माह के अंत तक पहली किस्त मिल जाएगी.

अधिकारी ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय कृषि मंत्रालय को 10 मार्च से पहले पंजीकृत लाभार्थियों के खातों में पहली और दूसरी किस्त डालने की अनुमति दे दी है. केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में 75,000 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत दो हेक्टेयर तक की जोत वाले किसानों के खातों में तीन किस्तों में 6,000 रुपए की राशि डाली जाएगी.

बजट में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने मार्च के अंत तक योजना के तहत 2,000 रुपए की पहली किस्त लाभार्थियों के बैंक खातों में डालने के लिए 20,000 करोड़ रुपए आवंटित किए थे. अधिकारी ने कहा कि हम देश भर से 12 करोड़ किसानों के आंकड़ों की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन आचार संहिता लागू होने तक सिर्फ 4.74 करोड़ किसानों का पंजीकरण हो सका है. अधिकारी ने बताया कि दूसरी किस्त का भुगतान पहली अप्रैल से शुरू होगा.

Web Title: PM-Kisan scheme: 4.74 crore farmers will get second installment from next month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे