पीएम किसान योजना के नियमों में बदलाव, e-KYC नहीं कराया तो 10वीं किस्त नहीं मिलेगी, जानिए क्या है तरीका

By विनीत कुमार | Published: December 9, 2021 02:37 PM2021-12-09T14:37:30+5:302021-12-09T14:52:50+5:30

पीएम किसान निधि योजना की 10वीं किस्त दो-दो हजार रुपये 15 दिसंबर तक जारी हो सकती है। वहीं, ई-केवाईसी आप घर बैठे सीधे ऑनलाइन करा सकते हैं।

PM Kisan nidhi Yojana e KYC is mandatory for 10th installment know how to do it | पीएम किसान योजना के नियमों में बदलाव, e-KYC नहीं कराया तो 10वीं किस्त नहीं मिलेगी, जानिए क्या है तरीका

पीएम किसान निधि योजना के नियमों में बदलाव (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पीएम किसान निधि योजना के नियमों में बदलाव किया गया है। इसके तहत लाभ पाने वाले किसानों के लिए e-KYC जरूरी किया गया है। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं और ई-केवाईसी नहीं कराया है तो 10वीं की किस्त से वंचित हो सकते हैं। 

पीएम किसान निधि योजना की 10वीं किस्त दो-दो हजार रुपये 15 दिसंबर तक जारी हो सकती है। ई-केवाईसी आप सीधे ऑनलाइन करा सकते हैं। ई-केवाईसी प्रक्रिया मोबाइल, लैपटॉप या कम्‍प्‍यूटर के जरिए आसानी से की जा सककती है। इसके लिए आपको पीएम निधि किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

पीएम किसान योजना: कैसे पूरा करें ई-केवाईसी

इसके लिए सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा। यहां आपको फार्मर कॉर्नर पर जाना होगा। यहां आपको ई-केवाईसी का विकल्प नजर आएगा। इसे क्लिक करें।

इसके बाद सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आधार से लिंक मोबाइल नंबर डाले। ऐसा करने पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करना होगा। ऐसा करने के बाद ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी। हालांकि, अगर कोई गड़बड़ी हुई या प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो 'इनवैलि़ड' लिखा आ जाएगा।

पीएम किसान योजना: इन किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये

वैसे किसानों जिन्हें 9वीं किस्त का फायदा नहीं मिला है, उन्हें दो किस्तो का पैसा एक साथ आएगा। उनके खाते में यानी 4000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। हालांकि बता दें कि यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया होगा।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से इस योजना की शुरुआत 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले की गई थी। इसके तहत देश भर के करोड़ों किसानों को साल में छह-छह हजार रुपये दिए जाते हैं। यह राशि किसानों को दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है। पैसे सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।

Web Title: PM Kisan nidhi Yojana e KYC is mandatory for 10th installment know how to do it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे