पीएम ने सुनाया किस्सा, आखिर क्यों मोदी-मोदी चिल्ला रही थी बंगाल की महिला

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 26, 2019 08:26 PM2019-05-26T20:26:34+5:302019-05-26T20:26:34+5:30

पीएम मोदी ने कहा, ''मैंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा था, जिसमें बंगाल की एक महिला मोदी-मोदी कहते जा रही थी। जब उससे इसका कारण पूछा गया तो वह बोली, मैं गुजरात गई हूं और...''

PM in Ahmedabad: I saw a video on social media in which a woman from Bengal kept saying 'Modi, Modi | पीएम ने सुनाया किस्सा, आखिर क्यों मोदी-मोदी चिल्ला रही थी बंगाल की महिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फोटो- एएनआई)

Highlightsअहमदाबाद में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सुनाया एक दिलचस्प किस्सापीएम मोजी पश्चिम बंगाल की एक महिला का किस्सा सुनाया और सूरत अग्निकांड को लेकर दुख भी प्रकट किया।

रविवार (26 मई) को अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में जनता को संबोधित करते हुए एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। किस्सा पश्चिम बंगाल को लेकर था, जहां पीएम मोदी और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच तनातनी चरम पर देखी जाती है। 

पीएम मोदी ने कहा, ''मैंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा था, जिसमें बंगाल की एक महिला मोदी-मोदी कहते जा रही थी। जब उससे इसका कारण पूछा गया तो वह बोली, मैं गुजरात गई हूं और वहां विकास देखा है, मैं वैसा ही विकास बंगाल में चाहती हूं'' लेकिन जब उस महिला से पूछा गया कि उसने किसको वोट दिया है। इस पर उसने कुछ नहीं कहा।''

पीएम मोदी ने कहा, ''इस चुनाव में छह चरणों के मतदान के बाद मैंने कहा था कि हम 300 से ज्यादा सीटें लाएंगे, इस पर बहुत से पंडित फेल हो गए। बहुत से लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया। पूरे चुनाव के दौरान यह देखा गया कि लोग सरकार को मजबूत बनाने के लिए मतदान कर रहे थे।''


पीएम मोदी ने सभा की शुरुआत में सूरत अग्निकांड को लेकर दुख जताया। उन्होंने कहा, ''कल मैं धर्मसंकट में था कि कार्यक्रम में पहुंचूं या नहीं। एक तरफ कार्यकर्ता थे तो दूसरी करफ करुणा। जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया, उनका भविष्य खो दिया। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन बच्चों के परिवारों को शक्ति प्रदान करें।''

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह के हादसों से निपटने के लिए गुजरात सरकार आपदा प्रबंधन को और मजबूत बनाने का काम कर रही है। 

Web Title: PM in Ahmedabad: I saw a video on social media in which a woman from Bengal kept saying 'Modi, Modi