पीएम नरेंद्र मोदी का ऐलान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 90 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च

By निखिल वर्मा | Published: June 30, 2020 04:19 PM2020-06-30T16:19:08+5:302020-06-30T16:34:13+5:30

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के इस विस्तार में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे. केंद्र सरकार पहले ही तीन महीने में 60 हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है

PM Gareeb Kalyan Anna Yojana will be extended till the end of November, extension to cost over Rs 90 thousand crore: | पीएम नरेंद्र मोदी का ऐलान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 90 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर ‘लोकल के लिए वोकल’ पर जोर दिया.

Highlightsपीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए दिन-रात एक करेंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नवंबर के आखिर तक कर दिया गया है80 करोड़ लोगों को और पांच महीनों तक मुफ्त राशन मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में एक महत्वपूर्ण ऐलान किया है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली और छठ पूजा तक, यानि नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया है। इस दौरान 80 करोड़ गरीब लोगों को महीने में 5 किलो गेहूं और 5 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही एक किलो चना भी मुफ्त दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले 5 महीने गरीबों को राशन देने में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। अगर इसमें पिछले तीन महीने का खर्च भी जोड़ दें तो ये करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये हो जाता है।

उन्होंने कहा कि अब पूरे भारत के लिए एक राशन-कार्ड की व्यवस्था भी हो रही है यानि एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड। इसका सबसे बड़ा लाभ उन गरीब साथियों को मिलेगा, जो रोज़गार या दूसरी आवश्यकताओं के लिए अपना गांव छोड़कर के कहीं और जाते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, आज गरीब और जरूरतमंद को अगर सरकार मुफ्त अनाज दे पा रही है तो इसका श्रेय दो वर्गों को जाता है। पहला हमारे देश के मेहनती किसान और दूसरा हमारे देश के ईमानदार टैक्सपेयर। आपने ईमानदारी से टैक्स भरा है, अपना दायित्व निभाया है, इसलिए आज देश का गरीब, इतने बड़े संकट से मुकाबला कर पा रहा है। मैं आज हर गरीब के साथ ही देश के हर किसान और हर टैक्सपेयर का ह्रदय से बहुत बहुत अभिनंदन करता हूं, उन्हें नमन करता हूं।

Web Title: PM Gareeb Kalyan Anna Yojana will be extended till the end of November, extension to cost over Rs 90 thousand crore:

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे