पीएम केयर्स में पांच दिन में आ गए थे 3,076 करोड़ रुपये, चिदंबरम ने कहा- इन दयालु दाताओं के नाम क्यों नहीं बताती सरकार

By विनीत कुमार | Published: September 2, 2020 12:42 PM2020-09-02T12:42:46+5:302020-09-02T12:42:46+5:30

सरकार की ओर से सार्वजनिक किए गए एक ऑडिट स्टेटमेंट में बताया गया है कि पीएम केयर्स फंड में केवल पांच दिन में ही 3076 करोड़ रुपये आ गए थे। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अब इसे लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

PM CARES got 3,076 Rs Crore in 5 Days says audit statement P Chidambaram asks donors name | पीएम केयर्स में पांच दिन में आ गए थे 3,076 करोड़ रुपये, चिदंबरम ने कहा- इन दयालु दाताओं के नाम क्यों नहीं बताती सरकार

पीएम केयर्स में पांच दिन में आ गए थे 3,076 करोड़ रुपये, चिदंबरम ने साधा निशाना (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम केयर्स फंड को लेकर पी चिदंबरम ने एक बार फिर साधा केंद्र सरकार पर निशानाचिदंबरम ने पांच दिन में पीएम केयर्स में 3,076 करोड़ रुपये आने पर सरकार से दान देने वाले लोगों के नाम बताने को कहा

कोरोना संकट से निपटने के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड में केवल पांच दिन में ही 3076 करोड़ रुपये आ गए थे। सरकार की ओर से सार्वजनिक किए गए एक ऑडिट स्टेटमेंट में ये बात कही गई है।

हालांकि, पी चिदंबरम ने दान देने वालों के नाम जाहिर नहीं किए जाने पर अब सवाल खड़े किए हैं। वित्तीय वर्ष 2020 के इस स्टेटमेंट में 27 मार्च से 31 मार्च तक आई राशि का ही रिकॉर्ड दर्ज है। दरअसल, इसी समय पीएम केयर्स फंड की घोषणा की गई थी।

इसके अनुसार 3076 करोड़ रुपये में से ₹ 3,075.85 करोड़ रुपये स्वैच्छिक तौर पर जमा कराने से आए हैं। वहीं, 39.67 लाख रुपये विदेशी दान है। स्टेटमेंट कहा गया है कि पीएम केयर्स में शुरूआती राशि 2.25 लाख रुपये थी और फंड को करीब 35 लाख रुपये का ब्याज भी मिला है।

ऑडिट स्टेटमेंट को पीएम केयर्स फंड की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। हालांकि, इसमें घरेलू या विदेश दानकर्ताओं की जानकारी नहीं दी गई है। इसे ही लेकर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधा है।

पी चिदंबरम ने ट्वीट कर पूछा, 'दान पाने वाला ज्ञात है। दान पाने वाले के ट्रस्टी ज्ञात है। तो ट्रस्टी,दानदाताओं के नाम उजागर करने से क्यों डर रहे हैं?' चिदंबरम ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और पूछा- 'इन दयालु दाताओं के नाम प्रकट नहीं किए जाएंगे। क्यों? प्रत्येक अन्य एनजीओ या ट्रस्ट एक सीमा से अधिक राशि दान करने वाले दानकर्ताओं के नाम प्रकट करने के लिए बाध्य है। इस दायित्व से PM CARES FUND को छूट क्यों है?'

बता दें कि पीएम केयर्स फंड को लेकर कई बार पूर्व में विपक्ष की ओर से सवाल उठाए जाते रहे हैं। इससे पहले भी चिदंबरम ऐसे आरोप लगा चुके हैं कि केंद्र सरकार केंद्र की भाजपा सरकार ‘पीएम केयर्स’ कोष को किसी भी तरह की छानबीन से बचाना चाहती है।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोविड-19 महामारी जैसी आपात स्थिति से निबटने और प्रभावित लोगों को राहत उपलब्ध कराने के इरादे से 28 मार्च को प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं राहत (पीएम केयर्स) कोष की स्थापना की थी। प्रधानमंत्री इस पीएम केयर्स फंड के पदेन अध्यक्ष हैं और रक्षामंत्री, गृहमंत्री और वित्तमंत्री पदेन न्यासी हैं।

Web Title: PM CARES got 3,076 Rs Crore in 5 Days says audit statement P Chidambaram asks donors name

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे