जानिए दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब लंगर में ऐसा क्या हुआ कि 30 किलो पकी हुई दाल फेंकनी पड़ी!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 14, 2019 09:14 AM2019-12-14T09:14:03+5:302019-12-14T09:24:10+5:30

इस घटना के बाद गुरुद्वारे बंगला साहिब के प्रबंधक कमिटी ने लंगर हॉल की सुरक्षा बढ़ा दी है। इस घटना के बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने कहा कि हमलोग इस घटना के बाद बेहद गंभीर हैं। इस मामले की जांच की जा रही है। 

plastic dal in bangla sahib delhi gurudwara | जानिए दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब लंगर में ऐसा क्या हुआ कि 30 किलो पकी हुई दाल फेंकनी पड़ी!

जानिए दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब लंगर में ऐसा क्या हुआ कि 30 किलो पकी हुई दाल फेंकना पड़ा!

Highlightsप्रबंधक ने कहा कि लंगर के लिए दिए जाने वाले अनाज के बारे में भी लोगों से कहा जा रहा है कि कृप्या पैकेट बंद सामान ही दान करें।प्रबंधन ने खुले अनाज को लेने से मना कर दिया है। 

दिल्ली के गुरुद्वारे बंगला साहिब में हर रोज हजारों लोग लंगर में खाते हैं। गुरुद्वारे बंगला साहिब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक, लंगर के दाल में प्लास्टिक की दाल पकने की वजह से मंगलवार को करीब 30 किलो पकी हुई दाल को फेंकनी पड़ी। 

इस घटना के बाद गुरुद्वारे बंगला साहिब के प्रबंधक कमिटी ने लंगर हॉल की सुरक्षा बढ़ा दी है। इस घटना के बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने कहा कि हमलोग इस घटना के बाद बेहद गंभीर हैं। इस मामले की जांच की जा रही है। 

इसके अलावा, प्रबंधक ने कहा कि लंगर के लिए दिए जाने वाले अनाज के बारे में भी लोगों से कहा जा रहा है कि कृप्या पैकेट बंद सामान ही दान करें। खुले अनाज को प्रबंधकों ने लेने से मना कर दिया है। 

गुरुद्वारा कमिटी के प्रेजिडेंट मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि कोई है जो लंगर को बदनाम करना चाहता है। ऐसे में सभी गुरुद्वारों और सिंह सभाओं को इसके लिए अलर्ट रहना चाहिए। सिरसा ने कहा कि हम अब पूरी सावधानी बरत रहे हैं। 

Web Title: plastic dal in bangla sahib delhi gurudwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे