ऑक्सीजन के उत्पादन के लिये महाराष्ट्र में अस्पतालों में ही लगेंगे संयंत्र

By भाषा | Published: April 19, 2021 10:42 PM2021-04-19T22:42:16+5:302021-04-19T22:42:16+5:30

Plants will be set up in hospitals in Maharashtra for production of oxygen | ऑक्सीजन के उत्पादन के लिये महाराष्ट्र में अस्पतालों में ही लगेंगे संयंत्र

ऑक्सीजन के उत्पादन के लिये महाराष्ट्र में अस्पतालों में ही लगेंगे संयंत्र

मुंबई, 19 अप्रैल महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मेडिकल ऑक्सीजन की मांग में वृद्धि को देखते हुए उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने अस्पतालों में ही गैस का उत्पादन करने के लिये संयंत्र स्थापित करने की वकालत की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पवार ने राज्य में महामारी की स्थिति पर चर्चा के लिये बैठक की। उन्होंने जिला अधिकारियों और नगर आयुक्तों को आदेश दिया कि वे तत्काल संयंत्र स्थापित करने के लिये खरीद की प्रक्रिया शुरू करें। इन संयंत्रों को दो से तीन सप्ताह में स्थापित किया जा सकता है।

बयान के अनुसार, इस बीच, किराने की दुकानों को सुबह सात से 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति देने का निर्णय किया गया ताकि सामान खरीदने के बहाने दिनभर अनावश्यक बाहर घूमने की लोगों की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके।

इस बैठक में राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित देशमुख और अन्य भी उपस्थित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Plants will be set up in hospitals in Maharashtra for production of oxygen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे