दुबई से भारत आ रहे विमानों की टक्कर होने से बची, UAE से DGCA ने मांगी जांच रिपोर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 15, 2022 09:28 AM2022-01-15T09:28:01+5:302022-01-15T09:29:28+5:30

नागर विमानन महानिदेशालय ने संयुक्त अरब अमीरात के विमानन नियामक से नौ जनवरी की उस घटना की जांच रिपोर्ट साझा करने को कहा है जिसमें भारत आ रहे एमिरेट्स एयरलाइन के दो यात्री विमानों की दुबई हवाईअड्डे पर टक्कर होने से बची थी। उक्त घटना में हवाईअड्डे से उड़ान भरने के दौरान दोनों विमान एक ही रनवे पर आ गए थे।

Planes coming to India survived a collision at Dubai airport, DGCA sought investigation report from UAE | दुबई से भारत आ रहे विमानों की टक्कर होने से बची, UAE से DGCA ने मांगी जांच रिपोर्ट

दुबई से भारत आ रहे विमानों की टक्कर होने से बची, UAE से DGCA ने मांगी जांच रिपोर्ट

Highlightsएमिरेट्स के दो विमानों के बीच नौ जनवरी को टक्कर होते-होते बची थी।यूएई की जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी से डीजीसीए ने इस घटना को लेकर उसकी जांच की रिपोर्ट शेयर करने को कहा है।

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात के विमानन नियामक से नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने नौ जनवरी की उस घटना की जांच रिपोर्ट शेयर करने को कहा है जिसमें भारत आ रहे एमिरेट्स एयरलाइन के दो यात्री विमानों की दुबई हवाईअड्डे पर टक्कर होने से बची थी। बता दें कि हाल ही में हुई इस घटना में दोनों विमान हवाईअड्डे से उड़ान भरने के दौरान एक ही रनवे पर आ गए थे।

यूएई की जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी (जीसीएए) से डीजीसीए ने इस घटना को लेकर उसकी जांच की रिपोर्ट शेयर करने को कहा है। वहीं, इस मामले पर पीटीआई-भाषा से शुक्रवार को डीजीसीए प्रमुख अरूण कुमार ने शुक्रवार को कहा, "दोनों विमान उनके यहां पंजीकृत विमान हैं और घटना उनके हवाईअड्डे पर हुई इसलिए अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) के मुताबिक घटना की जांच भी उनके द्वारा की जाएगी। हालांकि हमने उनसे जांच रिपोर्ट साझा करने को कहा है।" 

सूत्रों ने बताया कि एमिरेट्स के दो विमानों के बीच नौ जनवरी को टक्कर होते-होते बची थी। ये विमान थे दुबई-हैदराबाद की उड़ान संख्या ईके-524 और दुबई-बेंगलुरु उड़ान संख्या ईके-568। ईके-524 उड़ान भरने के लिए तैयार था जब दूसरा विमान उसी रनवे पर आ गया। इस स्थिति में हवाई यातायात नियंत्रक ने ईके-524 को उड़ान भरने से रोक दिया था। सूत्रों ने बताया कि ईके-524 को रात के वक्त 9.45 पर उड़ान भरनी थी जबकि ईके-568 के रवाना होने का वक्त रात नौ बजकर 50 मिनट था।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: Planes coming to India survived a collision at Dubai airport, DGCA sought investigation report from UAE

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :DGCA