पायलट ने ट्विटर पर हेल्पलाइन शुरू की

By भाषा | Published: May 11, 2021 06:21 PM2021-05-11T18:21:49+5:302021-05-11T18:21:49+5:30

Pilot launches helpline on Twitter | पायलट ने ट्विटर पर हेल्पलाइन शुरू की

पायलट ने ट्विटर पर हेल्पलाइन शुरू की

जयपुर, 11 मई कांग्रेस नेता व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कोरोना वायरस संक्रमण में लोगों की मदद के लिए सोशल मीडिया मंच ट्विटर के जरिए एक हेल्पलाइन शुरू की है।

ट्विटर हैंडल 'एट पायलट विद पीपल' को उनकी टीम चला रही है और इस पर हर दिन 300 से 400 आग्रह मिलते हैं।

टीम के एक सदस्य ने कहा,‘'हम पिछले कुछ दिनों से विभिन्न लोगों व स्वयंसेवकों की मदद से सहायता का कार्य कर रहे हैं। ट्वीटर पर यह नया हैंडल कुछ दिन पहले बनाया गया था ताकि लोग आसानी से संपर्क कर सकें और उनके आग्रहों पर सही ढंग से काम करते हुए मदद की जा सके।'’

इस व्यवस्था को देख रहे कांग्रेस नेता महेश शर्मा ने कहा कि टीम के सदस्य संभाग व जिला स्तर पर काम करते हुए लोगों को अस्पताल में बिस्तर, ऑक्सीजन व भोजन आदि दिलाने में मदद कर रहे हैं।

इसके अलावा लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य जरूरी सामान का अनावश्यक रूप से संग्रह नहीं करने को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि वे जरूरतमंद लोगों के काम आ सकें।

उन्होंने बताया कि 15 डॉक्टरों की एक टीम अलग अलग पालियों में सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक लोगों को परामर्श भी देती है। फिलहाल इस पहल में ज्यादातर आग्रह जयपुर से आ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pilot launches helpline on Twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे