बुजुर्ग कैदी के जंजीरों में जकड़े होने की तस्वीर वायरल, कारा कर्मी निलंबित

By भाषा | Published: May 13, 2021 04:54 PM2021-05-13T16:54:45+5:302021-05-13T16:54:45+5:30

Picture of elderly prisoner being held in chains, Kara personnel suspended | बुजुर्ग कैदी के जंजीरों में जकड़े होने की तस्वीर वायरल, कारा कर्मी निलंबित

बुजुर्ग कैदी के जंजीरों में जकड़े होने की तस्वीर वायरल, कारा कर्मी निलंबित

लखनऊ/एटा (उप्र) 13 मई उत्तर प्रदेश के एटा में 92 साल के कैदी को इलाज के दौरान जंजीर में बांधे जाने की तस्वीर वायरल होने के बाद बृहस्पतिवार को एक जेलकर्मी को निलंबित कर दिया गया जबकि वरिष्ठ अधिकारी से इस मामले में स्पष्टीकरण देने के लिये कहा गया है।

एटा जिला कारागार के जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 92 वर्षीय बुजुर्ग बाबूराम बलवान सिंह की नौ मई को तबीयत खराब हो गई तथा उन्हें सांस लेने में भारी परेशानी होने लगी। उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय एटा लाया गया, जहां से उन्हें चिकित्सक ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया, लेकिन अलीगढ़ में बिस्तर न उपलब्ध होने के कारण उन्हे वहां से वापस एटा जिला चिकित्सालय में 10 मई को गैर कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में कैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने बुजुर्ग का एक पैर में हथकड़ी लगा दिया और उसका दूसरा सिरा बिस्तर में लगे जंजीर से ताला लगाकर बांध दिया ।

बुजुर्ग की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अपर महानिदेशक (कारा) आनंद कुमार ने जेलकर्मी अशोक यादव को निलंबित कर दिया तथा वरिष्ठ अधिकारी से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Picture of elderly prisoner being held in chains, Kara personnel suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे