फोन टैपिंग रिपोर्ट से खुश नहीं भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, कह डाली ये बड़ी बात

By भाषा | Published: March 26, 2021 04:50 PM2021-03-26T16:50:21+5:302021-03-26T18:39:31+5:30

देवेंद्र फडणवीस ने फोन टैपिंग संबंध में शुक्रवार को दावा किया कि रिपोर्ट खामियों से भरी है और फोन कॉल को टैप करने के लिए पर्याप्त प्रावधान हैं लेकिन सरकार इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है।

Phone-tapping: Fadnavis said, fact-finding report is full of flaws | फोन टैपिंग रिपोर्ट से खुश नहीं भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, कह डाली ये बड़ी बात

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsमहाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फोन टैपिंग रिपोर्ट पर सवाल किया है।देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि इस रिपोर्ट में कई खामियां है।

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि फोन टैपिंग के आरोपों के संबंध में राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे द्वारा महाराष्ट्र सरकार को सौंपी गई तथ्यान्वेषी रिपोर्ट में कई खामियां हैं।

कथित पुलिस ट्रांसफर रैकेट को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कुंटे को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था। फडणवीस ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार ने ‘ट्रांसफर घोटाला’ के संबंध में आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के पत्र या रिपोर्ट को दबा दिया था।

कुंटे की रिपोर्ट में कहा गया है कि पत्र पर अति गोपनीय लिखा होने के बाद भी रश्मि शुक्ला ने पत्र को लीक कर दिया, जो बहुत गंभीर मामला है तथा यदि यह साबित होता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।

फडणवीस ने कहा कि तत्कालीन डीजीपी सुबोध जायसवाल ने पुलिस अधिकारियों और अन्य लोगों के बीच बातचीत के आधार पर सीआईडी ​​जांच की (कथित ट्रांसफर घोटाले में) सिफारिश की थी। उनकी सिफारिशों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?"

‘अति गोपनीय’ पत्र के लीक होने के बारे में पूछे जाने पर विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, "मैंने केवल दो पृष्ठों के पत्र (शुक्ला के पत्र से संबंधित) को साझा किया है जबकि राज्य में मंत्री नवाब मलिक ने इसके कुछ पृष्ठों को लीक किया था। मलिक से रिपोर्ट मिलने के बाद कुछ पत्रकारों ने भी मुझसे संपर्क किया था।’’उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्रवाई की जानी है तो यह मलिक के खिलाफ की जानी चाहिए।

Web Title: Phone-tapping: Fadnavis said, fact-finding report is full of flaws

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे