PFI Raids: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बर्दाश्त नहीं, लगाने वालों के खिलाफ होगा कड़ा एक्शन'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 27, 2022 06:12 PM2022-09-27T18:12:28+5:302022-09-27T18:16:00+5:30

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ चल रही सुरक्षा एजेंसियों की चल रही देशव्यापी कार्रवाई का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ाई से पेश आना चाहिए।

PFI Raids: Chief Minister Eknath Shinde said, 'Pakistan Zindabad slogan is not tolerated, strict action will be taken against those who raise it' | PFI Raids: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बर्दाश्त नहीं, लगाने वालों के खिलाफ होगा कड़ा एक्शन'

फाइल फोटो

Highlightsपीएफआई छापेमारी पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा देश विरोधी ताकतों को जड़ से उखाड़ना होगाइस देश में किसी को भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का हक नहीं है, ये बहुत ही आपत्तिजनक हैऐसे संगठन के साथ कड़ाई से पेश आना चाहिए और सुरक्षा एजेंसियां वही काम कर रही हैं

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देश में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की चल रही कार्रवाई का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ाई से पेश आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतों को जड़ से उखाड़ने की जरूरत है क्योंकि ऐसे संगठनों की मंशा देश की एकता के लिए घातक होती है। सीएम एकनाथ शिंदे ने पीएफआई के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की चल रही मुहिम के बारे में कहा, "हमारी सरकार देश विरोधी तत्व को जड़ से हटाने का काम करेगी। पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे इस राज्य में और देश में किसी को भी लगाने का अधिकार नहीं है। इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा।"

पीएफआई के खिलाफ चल रही देशव्यापी छापेमारी के बारे में न केवल सीएम शिंदे बल्कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने भी प्रतिक्रिया देते हुए इसे सही कदम बताया और कहा, "पिछले कुछ वर्षों से चल रही तफ्तीश में जो तथ्य सामने आए हैं उसके आधार पर छापेमारी की जा रही है। मैं किसी के उपर ठीकरा नहीं फोड़ना चाहता लेकिन उनका (पीएफआई) जो काम था वे समाज में दरार पैदा करके देश को खोखला कर रहे थे।"

मालूम हो कि बीते गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पीएफआई के खिलाफ व्यापक तौरे से 15 राज्यों में पुलिस के साथ मिलकर उनके ठिकानों पर जबरदस्त छापेमारी की। छापेमारी के बाद देशभर में करीब 106 पीएफआई पदाधिकारियों और समर्थकों को हिरासत में लिया गया था।

जिसके बाद शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसियो के एक्शन का विरोध करते हुए पुणे में जिला कलेक्ट्रेट के सामने कथित तौर पर पीएफआई समर्थकों ने कथित तौर पर देश विरोधी और इस्लामिक नारे लगाये थे। मामले में शिंदे सरकार ने फौरन एक्शन लेते हुए आपत्तिजनक नारे लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुणे पुलिस को आदेश दिया था। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र पुलिस एनआईए के साथ मिलकर राज्य में पीएफआई के नेक्सस का पता चला रही है और जल्द ही पीएफआई के खिलाफ प्रदेशव्यापी मुहिम छेड़ने की तैयारी में है।

Web Title: PFI Raids: Chief Minister Eknath Shinde said, 'Pakistan Zindabad slogan is not tolerated, strict action will be taken against those who raise it'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे