5 जनवरी के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंचा पेट्रोल, जानिए आज का रेट

By धीरज पाल | Published: December 24, 2018 09:30 AM2018-12-24T09:30:56+5:302018-12-24T11:13:59+5:30

Petrol & Diesel Price Today's (24-Dec) Latest Updates: उल्लेखनीय है कि अक्टूबर महीने में देशभर के बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतों में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Petrol reached the lowest level since January 5, know today's rate | 5 जनवरी के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंचा पेट्रोल, जानिए आज का रेट

5 जनवरी के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंचा पेट्रोल, जानिए आज का रेट

देशभर में लगातर बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दामों पर पिछले तीन दिनों से लगातार गिरावट जारी है। रविवार को पेट्रोल के दामों में पांच जनवरी के बाद सबसे निचले स्तर पर पाया गया। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 20 पैसे प्रति लीटर पैसे की कटौती की गई है। वहीं, चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की कौटती गई गई। अगर बात करें डीजल की तो इसकी दामों में भी कटौती गई है। दिल्ली और कोलकात में 18 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है।  बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल का दाम 70.07 रुपये लीटर है जो जनवरी 2018 के बाद का सबसे निचला स्तर पर है। 

आइए जानते हैं आज का रेट 

डियन ऑयल के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 70.07 रुपये, 72.16 रुपये, 75.69 रुपये और 72.70 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल के दामक्रमश: 64.01 रुपये, 65.77 रुपये, 66.98 रुपये और 67.58 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। 

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर महीने में देशभर के बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतों में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट का असर पेट्रोल डीजल की कीमत पर पड़ रहा है। क्रूड ऑयल की कीमत में अक्टूबर 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी।

पिछले 2 महीने में डीजल करीब 12 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल करीब 15 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ। अब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने हो चुके हैं। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है। आंकड़ों के अनुसार 16 अगस्त से चार अक्टूबर के दौरान पेट्रोल 6.86 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 6.73 रुपये लीटर महंगा हुआ था।

Web Title: Petrol reached the lowest level since January 5, know today's rate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे