पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर उछाल, 2-हफ्ते में 14वीं बार बढ़ाए गए दाम, जानिए नई दरें

By अनिल शर्मा | Published: October 15, 2021 12:31 PM2021-10-15T12:31:26+5:302021-10-15T12:42:40+5:30

गौरतलब है कि हररोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से पेट्रोल-डीजल की नई दरें लागू होती हैं।

petrol price hiked for the 14th time in 2-weeks exceeded Rs 105 per liter in delhi | पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर उछाल, 2-हफ्ते में 14वीं बार बढ़ाए गए दाम, जानिए नई दरें

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर उछाल, 2-हफ्ते में 14वीं बार बढ़ाए गए दाम, जानिए नई दरें

Highlightsदेश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर विभिन्न राज्यों के बीच कीमतें अलग-अलग होती हैं

नयी दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा और ईंधन की कीमतों में एक बार फिर 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ देश भर में इनके दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 2-हफ्ते में 14वीं बार पेट्रोल की कीमतें बढ़ाए जाने के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 105.14 रुपए प्रति लीटर जबकि डीज़ल की कीमत 93.87 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

वहीं मुंबई में डीजल अब 101.78 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है, जबकि दिल्ली में इसके लिए 93.87 रुपये देने पड़ रहे हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का यह लगातार दूसरा दिन है। इससे पहले 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल की दरें मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार सहित एक दर्जन राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं। स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर विभिन्न राज्यों के बीच कीमतें अलग-अलग होती हैं।

गौरतलब है कि हररोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से पेट्रोल-डीजल की नई दरें लागू होती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। आप अपने शहर के पेट्रोल, डीजल के दाम यहां से जांच सकते हैं। 

Web Title: petrol price hiked for the 14th time in 2-weeks exceeded Rs 105 per liter in delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे