पेट्रोल के दाम में 22 और डीजल में 20 पैसे की कटौती, जानें धनतेरस के दिन आपके शहर का रेट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 5, 2018 08:12 AM2018-11-05T08:12:00+5:302018-11-05T08:12:00+5:30

Petrol & Diesel Price Today's(5-Nov) Latest Update in Hindi:पिछले 18 दिनों में पेट्रोल में 4.05 रुपये लीटर और डीजल 2.33 रुपये लीटर सस्ता हुआ है। वाहन ईंधन के दाम 18 अक्टूबर से कम हो रहे हैं।

Petrol price cut by 22 paise, diesel also cheaper, know 5 November rates | पेट्रोल के दाम में 22 और डीजल में 20 पैसे की कटौती, जानें धनतेरस के दिन आपके शहर का रेट

पेट्रोल के दाम में 22 और डीजल में 20 पैसे की कटौती, जानें धनतेरस के दिन आपके शहर का रेट

नई दिल्ली, पांच नवंबरः पेट्रोल और डीजल के दाम में नरमी जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम घटने से पिछले 18 दिनों में पेट्रोल 4.05 रुपये तथा डीजल 2.33 रुपये सस्ता हुआ है। तेल के दाम में कमी की गति इससे पहले अगस्त के मध्य से दो महीने में इसमें वृद्धि की गति से अधिक है। सोमवार (5 नवंबर) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 78.56 रुपये प्रति लीटर (22 पैसे की कटौती) और डीजल 73.16 रुपये प्रति लीटर (20 पैसे की कटौती के साथ बिक रहा है। इसी प्रकार में मुंबई में आज पेट्रोल 84.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। ये कीमतें सुबह 6 बजे से लागू हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों द्वारा जारी कीमत अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम में रविवार को 21 पैसे लीटर तथा डीजल में 17 पैसे लीटर की कटौती की गयी। दिल्ली में पेट्रोल अब 78.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.36 रुपये लीटर के भाव है। मुंबई में पेट्रोल 82.28 रुपये तथा डीजल 76.88 रुपये लीटर पर आ गया है।


इसके साथ ही पिछले 18 दिनों में पेट्रोल में 4.05 रुपये लीटर और डीजल 2.33 रुपये लीटर सस्ता हुआ है। वाहन ईंधन के दाम 18 अक्टूबर से कम हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि चार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये लीटर तथा मुंबई में 91.34 रुपये लीटर पहुंच गया था। उस दिन डीजल दिल्ली में 75.45 रुपये लीटर तथा मुंबई में 80.10 रुपये लीटर था। 

इससे पहले इन दोनों ईंधनों के दाम में 16 अगस्त से लगातार बढ़ते आ रहे थे। आंकड़ों के अनुसार 16 अगस्त से चार अक्टूबर के दौरान पेट्रोल 6.86 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 6.73 रुपये लीटर महंगा हुआ था।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

English summary :
Petrol & Diesel Price Today's(5-Nov) Latest Update in Hindi:On Monday (November 5th), petrol prices in Delhi are Rs 78.56 per liter (22 paise a liter cut) and diesel is sold at Rs 73.16 per liter (20 paise cut).


Web Title: Petrol price cut by 22 paise, diesel also cheaper, know 5 November rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे