पेट्रोल के दाम में 21 पैसे की कटौती, डीजल भी हुआ सस्ता, जानें 4 नवंबर का रेट

By भाषा | Published: November 4, 2018 02:32 PM2018-11-04T14:32:44+5:302018-11-04T14:32:44+5:30

Petrol and Diesel rates today: तेल के दाम में कमी की गति इससे पहले अगस्त के मध्य से दो महीने में इसमें वृद्धि की गति से अधिक है। 

Petrol price cut by 21 paise, diesel was cheaper, 4 November rate | पेट्रोल के दाम में 21 पैसे की कटौती, डीजल भी हुआ सस्ता, जानें 4 नवंबर का रेट

पेट्रोल के दाम में 21 पैसे की कटौती, डीजल भी हुआ सस्ता, जानें 4 नवंबर का रेट

नई दिल्ली, चार नवंबरः पेट्रोल और डीजल के दाम में नरमी जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम घटने से पिछले 18 दिनों में पेट्रोल 4.05 रुपये तथा डीजल 2.33 रुपये सस्ता हुआ है। तेल के दाम में कमी की गति इससे पहले अगस्त के मध्य से दो महीने में इसमें वृद्धि की गति से अधिक है।

सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों द्वारा जारी कीमत अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम में रविवार को 21 पैसे लीटर तथा डीजल में 17 पैसे लीटर की कटौती की गयी। दिल्ली में पेट्रोल अब 78.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.36 रुपये लीटर के भाव है। मुंबई में पेट्रोल 82.28 रुपये तथा डीजल 76.88 रुपये लीटर पर आ गया है।

इसके साथ ही पिछले 18 दिनों में पेट्रोल में 4.05 रुपये लीटर और डीजल 2.33 रुपये लीटर सस्ता हुआ है। वाहन ईंधन के दाम 18 अक्टूबर से कम हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि चार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये लीटर तथा मुंबई में 91.34 रुपये लीटर पहुंच गया था। उस दिन डीजल दिल्ली में 75.45 रुपये लीटर तथा मुंबई में 80.10 रुपये लीटर था। 

इससे पहले इन दोनों ईंधनों के दाम में 16 अगस्त से लगातार बढ़ते आ रहे थे। आंकड़ों के अनुसार 16 अगस्त से चार अक्टूबर के दौरान पेट्रोल 6.86 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 6.73 रुपये लीटर महंगा हुआ था। 

पेट्रोल और डीजल के दाम में तेजी से ग्राहकों को राहत देने के लिये सरकार ने दोनों ईंधन पर उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये लीटर की कटौती की थी। साथ सरकारी तेल कंपनियों से ईंधन पर एक रुपये की सब्सिडी देने को कहा था। पांच अक्टूबर को पेट्रोल का भाव दिल्ली में 81.50 रुपये लीटर तथा डीजल 72.95 रुपये लीटर पर आ गया।

हालांकि बाद में इसमें फिर से तेजी आने लगी थी और 17 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल बढ़कर 82.83 रुपये तथा डीजल 75.69 रुपये लीटर पर पहुंच गया। पर 18 अक्टूबर से इसके दाम कम हो रहे हैं। इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरती तथा रुपये की विनिमय दर में वृद्धि है। उद्योग सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल में और नरमी आने की उम्मीद है।

English summary :
Petrol and Diesel prices today on 4th November. The Decline in petrol and diesel prices are continuing. In the last 18 days, the price of petrol in the international market has gone down by Rs 4.05 and diesel rates by 2.33 rupees.


Web Title: Petrol price cut by 21 paise, diesel was cheaper, 4 November rate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे