पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर गिरावट, जानें आपके शहर में 6 दिसंबर का रेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 6, 2018 08:57 AM2018-12-06T08:57:10+5:302018-12-06T08:57:10+5:30

Petrol-Diesel Price Today's (6-Dec) Updates: पिछले 2 महीने में डीजल 10.33 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 13.84 प्रति लीटर सस्ता हुआ। अब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने को हैं। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीतमों में फिर बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

Petrol-Diesel price update 6 December 2018, know your city rates | पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर गिरावट, जानें आपके शहर में 6 दिसंबर का रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर गिरावट, जानें आपके शहर में 6 दिसंबर का रेट

Highlightsअंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मार्केट टूट गया और रेट दिन-ब-दिन कम होते जा रहे हैं।16 अगस्त से चार अक्टूबर के दौरान पेट्रोल 6.86 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 6.73 रुपये लीटर महंगा हुआ था। पिछले 2 महीने में डीजल 10.33 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 13.84 प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

अमेरिका द्वारा अपने कच्चे तेल की आपूर्ति अंतर्राष्टीय बाजार में बढ़ा दिए जाने और ईरान से कच्चा तेल लेने बाबत लगाई गई पाबंदी से सभी 8 देशों को कुछ हद तक राहत दे दिए जाने से कच्चे तेल का मार्केट टूट गया और रेट दिन-ब-दिन कम होते जा रहे हैं। भारत के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने से इस कटौती का असर पेट्रोल और डीजल की गिरती कीमतों में देखा जा सकता है। बुधवार को कीमत स्थिर रहने के बाद गुरुवार को फिर गिरावट देखने को मिली। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 40 पैसे और डीजल में 43 पैसे की बड़ी कटौती की गई। 

गुरुवार (6 दिसंबर) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल 76.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.02 रुपये प्रति लीटर तय हुआ है।

बुधवार (5 दिसंबर) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.78 रुपये और डीजल 66.44 रुपये प्रति लीटर बिका। मुंबई में आज पेट्रोल 77.34 रुपये और डीजल 68.17 रुपये प्रति लीटर बिका। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 73.80 रुपये और डीजल 68.17 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ। चेन्नई मे्ं पेट्रोल 74.46 रुपये और डीजल 70.14रुपये प्रति लीटर की दर बिका।

भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।

आंकड़ों के अनुसार 16 अगस्त से चार अक्टूबर के दौरान पेट्रोल 6.86 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 6.73 रुपये लीटर महंगा हुआ था। लेकिन पिछले 2 महीने में डीजल 10.33 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 13.84 प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

पेट्रोलियम क्षेत्र के जानकारों के अनुसार पेट्रोलियम आयातक देशों के संगठन ‘ओपेक’ की आगामी 6 दिसंबर को महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में तेल का उत्पादन कम करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो कच्चे तेल के दाम अंतर्राष्टीय बाजार में फिर से बढ़ने की आशंका बनी हुई है। इससे 6 दिसंबर के बाद पेट्रोल/डीजल के रेट बढ़ सकते हैं।

English summary :
On Thursday (December 6th) the petrol price in Delhi is Rs 71.78 per liter and diesel 66.44 rupees per liter. In Mumbai today, petrol is selling at Rs 77.34 and diesel is priced at Rs 68.17 per liter. Similarly, petrol in Kolkata is Rs 73.80 and diesel is priced at Rs 68.17 per liter. Chennai MN Petrol is price at Rs 74.46 and diesel is price at Rs 70.14 a liter.


Web Title: Petrol-Diesel price update 6 December 2018, know your city rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे