पेट्रोल और डीजल की कीमत में स्थिरता कायम, जानिए 15 दिसंबर को आपके शहर का रेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 15, 2018 08:31 AM2018-12-15T08:31:17+5:302018-12-15T08:31:17+5:30

विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी गिरावट थम गई। जानिए 15 दिसंबर को आपके शहर के रेट्स...

Petrol Diesel price update 15 december 2018 know your city rates today | पेट्रोल और डीजल की कीमत में स्थिरता कायम, जानिए 15 दिसंबर को आपके शहर का रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमत में स्थिरता कायम, जानिए 15 दिसंबर को आपके शहर का रेट

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले 2 महीने में क्रूड ऑयल की कीमतें 30 प्रतिशत तक गिरने के बाद स्थिरता देखी जा रही है। इसका असर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार को 57 दिन बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। यही स्थिरता शुक्रवार और अब शनिवार को भी जारी रही।

शनिवार (15 दिसंबर) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.34 रुपये और डीजल 64.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 75.93 रुपये और डीजल 67.47 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ है। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 72.4 रुपये और डीजल 66.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हैदराबाद में पेट्रोल की कीमत 74.57 और डीजल 70.07 रुपये प्रति लीटर है।

इससे पहले गुरुवार को 57 दिन बाद हुई बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.29 रुपये और डीजल 64.66 रुपये प्रति लीटर रहे। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल का रेट 75.88 रुपये और डीजल 67.55 रुपये प्रति लीटर रहे। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 72.35 रुपये और डीजल 66.30 रुपये प्रति लीटर हो गए। जबकि हैदराबाद में पेट्रोल 74.51 रुपये और डीजल 70.14 रुपये प्रति लीटर रहे।

भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक  करें।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर महीने में देशभर के बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतों में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट का असर पेट्रोल डीजल की कीमत पर पड़ रहा है। क्रूड ऑयल की कीमत में अक्टूबर 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी।

पिछले 2 महीने में डीजल करीब 12 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल करीब 15 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ। अब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने हो चुके हैं। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है। आंकड़ों के अनुसार 16 अगस्त से चार अक्टूबर के दौरान पेट्रोल 6.86 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 6.73 रुपये लीटर महंगा हुआ था।

Web Title: Petrol Diesel price update 15 december 2018 know your city rates today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे