पेट्रोल और डीजल की कीमत में चुनावी नतीजों के दिन भी गिरावट जारी, जानिए 11 दिसंबर को आपके शहर का रेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 11, 2018 08:27 AM2018-12-11T08:27:35+5:302018-12-11T08:45:24+5:30

Petrol and Diesel price today: विपक्षी दल उम्मीद जता रहे थे कि पांच राज्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट थम जाएगी लेकिन गिरावट का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। जानें 11 दिसंबर के रेट्स...

Petrol Diesel price update 11 december 2018 know your city rates today | पेट्रोल और डीजल की कीमत में चुनावी नतीजों के दिन भी गिरावट जारी, जानिए 11 दिसंबर को आपके शहर का रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमत में चुनावी नतीजों के दिन भी गिरावट जारी, जानिए 11 दिसंबर को आपके शहर का रेट

Highlightsआज देश में पांच राज्यों के चुनाव की मतगणना चल रही है।पेट्रोल और डीजल की कीतमों में गिरावटर का दौर मंगलवार को भी जारी रहापिछले 2 महीने में डीजल करीब 12 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल करीब 15 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ।

मंगलवार (11 दिसंबर) को भारत के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। इस दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.20 रुपये और डीजल 64.66 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल का रेट 75.79 रुपये और डीजल 67.64 रुपये प्रति लीटर निर्धारित है। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 72.66 रुपये और डीजल 66.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और हैदराबाद में पेट्रोल 74.42 रुपये और डीजल 70.24 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ है।

चार महानगर में सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतेंः-

सोमवार (10 दिसंबर) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.37 रुपये और डीजल 64.87 रुपये प्रति लीटर रहा। मुंबई में पेट्रोल 75.95 रुपये और डीजल 67.86 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ था। कोलकाता में पेट्रोल 72.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.59 रुपये में बिका। इसी प्रकार हैदराबाद में पेट्रोल 74.59 रुपये और डीजल 70.47 रुपये प्रति लीटर रहा। रविवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में 15-20 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 70.55 और डीजल 65.09 रुपये प्रति लीटर बिके।

भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक  करें।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर महीने में देशभर के बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतों में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट का असर पेट्रोल डीजल की कीमत पर पड़ रहा है। क्रूड ऑयल की कीमत में अक्टूबर 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी।

पिछले 2 महीने में डीजल करीब 12 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल करीब 15 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ। अब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने को हैं। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। आंकड़ों के अनुसार 16 अगस्त से चार अक्टूबर के दौरान पेट्रोल 6.86 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 6.73 रुपये लीटर महंगा हुआ था।

English summary :
MP, Rajasthan, Chhattisgarh, Telangana, Mizoram Vidhan Sabha Chunav Results 2018 will be declared today and the counting of votes have started. Petrol and Diesel prices has also declined on this assembly election results 2018 of these 5 states. Get the latest Petrol and Diesel rate updates in Delhi, Mumbai, Kolkata and other metro cities of India on 11th December.


Web Title: Petrol Diesel price update 11 december 2018 know your city rates today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे