पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी, जानें 22 अक्टूबर का रेट

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 22, 2018 08:15 AM2018-10-22T08:15:56+5:302018-10-22T09:05:57+5:30

Petrol & Diesel Price Today's(22 October) Updates in Hindi: सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 30 पैसे की कटौती की गई। जानें आपके शहर में किस रेट पर मिल रहा है पेट्रोल और डीजल...

Petrol Diesel price today, latest price updates 22 October rates | पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी, जानें 22 अक्टूबर का रेट

आज का पेट्रोल, डीजल प्राइस अपडेट | आज का पेट्रोल, डीजल भाव |Petrol & Diesel Price Today's(22 October) Updates in Hindi

नवरात्रि खत्म होते ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत देखने को मिल रही है। सोमवार को लगातार पांचवे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई। सोमवार (22 अक्टूबर) दिल्ली मे पेट्रोल 81.44 रुपये प्रति लीटर (30 पैसे घटे) और डीजल 74.92 रुपये प्रति लीटर (27 पैसे घटे) की दर से बिक रहा है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 86.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.54 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। ये कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू की गई हैं। 

इससे पहले 21 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे की कटौती की गई और ये 81.74 रुपये प्रति लीटर पर था। इसी प्रकार डीजल में 17 पैसे की कटौती के साथ 75.19 प्रति लीटर पर बिका। कीमतों में गिरावट मुंबई में भी देखने को मिली पेट्रोल 87.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.82 रुपये प्रति लीटर पर रहा।

भारत के सभी छोटे से छोटे शहर का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।


आज बंद रहेंगे दिल्ली के 400 पेट्रोल पंप

 दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों पर वैट नहीं हटाने के विरोध में आज (22 अक्टूबर) को 400 पेट्रोल पंप और उनसे जुड़े सीएनजी पंप बंद रहेंगे। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने ऐलान किया है कि पेट्रोल पंप सोमवार को सुबह छह बजे से अगले 24 घंटों के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

डीपीडीए ने बताया कि दिल्ली सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कोई कटौती नहीं कर रही है, वहीं दूसरे राज्यों ने केंद्र सरकार द्वारा कटौती के बाद ही वैट में कटौती कर दी।  इसके विरोध में हमने सोमवार को पंपों को बंद रखने का फैसला किया है।  

English summary :
Petrol & Diesel Price Today's(22 October) Updates in Hindi: Petrol and diesel prices are getting down after the Navratri festival is over. Petrol and diesel prices were cut for the fifth consecutive day on Monday. In Delhi, on Monday (October 22), petrol was sold at Rs 81.44 per liter (30 paise) and diesel was priced at Rs 74.92 per liter (27 paise less).


Web Title: Petrol Diesel price today, latest price updates 22 October rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे