दशहरे पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से थोड़ी राहत, जानें 19 अक्टूबर का रेट

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 19, 2018 08:13 AM2018-10-19T08:13:39+5:302018-10-19T08:41:11+5:30

Petrol Diesel Todays(19-Oct) Price Update:त्योहारी सीजन में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से लगातार दूसरे दिन राहत मिली है। जानें 19 अक्टूबर 2018 को देश के अलग-अलग शहरों का रेट।

Petrol Diesel price today, latest price updates 19th October rates | दशहरे पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से थोड़ी राहत, जानें 19 अक्टूबर का रेट

Petrol Diesel Todays Price Update| आज का पेट्रोल और डीजल प्राइस

दशहरे के मौके पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत देखने को मिली है। लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 82.38 रुपये प्रति लीटर (24 पैसे की गिरावट) है और डीजल 75.48 रुपये प्रति लीटर (10 पैसे की गिरावट) की दर से बिक रहा है। मुंबई में 19 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमतें 24 पैसे कम होकर 87.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रही हैं। वहीं मुंबई में डीजल 79.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 

बृहस्पतिवार को भी तेल कंपनियों ने देश के करोड़ों लोगों को राहत देते हुए तेल के दामों में कमी की है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे तो डीजल के दाम में 11 पैसे की कमी की गई थी। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे की कमी के साथ 82.62 रुपये प्रति लीटर मिला, तो डीजल 11 पैसे की कमी के साथ 75.58 रुपये प्रति लीटर बिका।


भारत के सभी छोटे से छोटे शहर का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें। ये रेट हिन्दुस्ता पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक लिखी गई है।

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने सोमवार को कहा कि 22 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में सभी 400 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार द्वारा राज्य में पेट्रोल, डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम नहीं करने के विरोध में यह फैसला किया गया है।

एसोसिएशन ने यहां जारी वक्तव्य में कहा है, ‘‘दिल्ली में करीब 400 पेट्रोल पंप हैं जिनमें साथ ही सीएनजी पंप भी जुड़े हैं। ये सभी पेट्रोल पंप 22 अक्टूबर को प्रात: छह बजे से लेकर अगले दिन 23 अक्टूबर 2018 को प्रात: पांच बजे तक बंद रहेंगे। ’’ 

English summary :
Petrol Diesel Todays(19-Oct) Price Update: On the occasion of Dussehra, rising prices of petrol and diesel have got relief. For the second consecutive day, prices of petrol and diesel were seen in decline. On Friday, petrol prices in Delhi are Rs 82.38 per liter (24 paise dip) and diesel is being sold at a rate of 75.48 per liter (10 paise fall).


Web Title: Petrol Diesel price today, latest price updates 19th October rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे