Petrol Diesel Price: पेट्रोल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी, डीजल हुआ सस्ता, जानें 13 नवंबर को आपके शहर का रेट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 13, 2019 07:42 AM2019-11-13T07:42:51+5:302019-11-13T07:42:51+5:30

Petrol Diesel Price: 13 नवंबर को पेट्रोल की कीमतों में तेजी आई है जबकि डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई हैं, जाने आज आपके शहर का रेट

Petrol Diesel Price on 13th November 2019, Petrol, Diesel, Fuel price in Delhi, Mumbai, Kolkata, Chennai and other cities | Petrol Diesel Price: पेट्रोल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी, डीजल हुआ सस्ता, जानें 13 नवंबर को आपके शहर का रेट

देश में आज पेट्रोल की कीमतों में थोड़ी तेजी आई है, डीजल हुआ सस्ता

Highlightsदेश के चारों महानगरों में 13 नवंबर 2019 को पेट्रोल की कीमतों में तेजी हैइन चारों महानगरों में डीजल की कीमत में थोड़ी कमी आई है

आज यानी बुधवार (13 नवंबर) को देश में पेट्रोल की कीमत में लगातार दूसरे दिन मामूली तेजी है, जबकि डीजल की कीमतों में  थोड़ी नरमी है। सभी चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में मामूली तेजी आई है, जबकि डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट आई है। 

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 10 पैसे बढ़कर 73.30 रुपये प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में भी 10 पैसे की तेजी के साथ ये 76.18 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 9 पैसे की तेजी के साथ 76.00 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 10 पैसे की तेजी के साथ 78.97 रुपये प्रति लीटर है। 

चारों महानगरों में डीजल की कीमत में गिरावट

वहीं आज लगातार दूसरे दिन चारों महानगरों में डीजल की कीमत में मामूली गिरावट आई है। दिल्ली में आज डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 65.79 रुपये/लीटर, मुंबई में 6 पैसे सस्ता होकर 69.01 रुपये/लीटर, कोलकाता में 6 पैसे सस्ता होकर 68.20 रुपये/ लीटर और चेन्नई में भी 6 पैस सस्ता होकर 69.54 रुपये/ लीटर की कीमत पर मिल रहा है।

भारत में अब पेट्रोल और डीजत की कीमतें हर दिन परिवर्तित होती हैं। डीजल-पेट्रोल की कीमत हर दिन सुबह 6 बजे तय होती है। इसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में होने वाले बदलाव का फायदा उपभोक्ताओं और डीलर्स तक पहुंचाना है।

चार महानगरों में पेट्रोल की कीमत (13 नंवबर, 2019)

दिल्ली-73.30 रुपये/लीटर
मुंबई-78.97 रुपये/लीटर
कोलकाता-76.00 रुपये/लीटर
चेन्नई-76.18 रुपये/लीटर

चार महानगरों में डीजल की कीमत (13 नंवबर, 2019)

दिल्ली-65.79 रुपये/लीटर
मुंबई-69.01 रुपये/लीटर
कोलकाता-68.20 रुपये/लीटर
चेन्नई-69.54 रुपये/लीटर

अन्य शहरों में पेट्रोल की कीमत  (13 नंवबर, 2019)

आगरा-74.73 रुपये/लीटर
अहमदाबाद-70.73 रुपये/लीटर
इलाहाबाद-74.98 रुपये/लीटर
औरंगाबाद-80.00 रुपये/लीटर
बेंगलुरु-75.81 रुपये/लीटर
भोपाल-81.49 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर-72.35 रुपये/लीटर
चंडीगढ़-69.32 रुपये/लीटर

अन्य शहरों में डीजल की कीमत  (13 नंवबर, 2019)

आगरा-65.81 रुपये/लीटर
अहमदाबाद-68.88 रुपये/लीटर
इलाहाबाद-66.15 रुपये/लीटर
औरंगाबाद-70.04 रुपये/लीटर
बेंगलुरु-68.03 रुपये/लीटर
भोपाल-72.03 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर-70.61 रुपये/लीटर
चंडीगढ़-62.67 रुपये/लीटर

Web Title: Petrol Diesel Price on 13th November 2019, Petrol, Diesel, Fuel price in Delhi, Mumbai, Kolkata, Chennai and other cities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे