Petrol-Diesel Price: छत्तीसगढ़ सरकार ने सस्ता किया पेट्रोल और डीजल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले-जनता को राहत, कांग्रेस शासित तीसरा राज्य

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 22, 2021 04:04 PM2021-11-22T16:04:08+5:302021-11-22T16:06:19+5:30

Chhattisgarh Petrol-Diesel Price Cut: छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) में क्रमश: एक प्रतिशत और दो प्रतिशत की कमी करने का फैसला किया है।

Petrol-Diesel Price Cut Chhattisgarh govt announces 2% and 1% reduction cm Bhupesh Baghel big relief public | Petrol-Diesel Price: छत्तीसगढ़ सरकार ने सस्ता किया पेट्रोल और डीजल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले-जनता को राहत, कांग्रेस शासित तीसरा राज्य

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उत्पाद शुल्क में रुपये की कमी के बाद फैसला आया है।

Highlightsसीएमओ छत्तीसगढ़ ने एक ट्वीट में इस फैसले की घोषणा की।सरकार को कुल 1000 करोड़ का नुकसान होगा। पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट की दर कम करने के संबंध में फैसला लिया गया।

रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर वैट में क्रमशः 2% और 1% की कमी की घोषणा की।सीएमओ छत्तीसगढ़ ने एक ट्वीट में इस फैसले की घोषणा की। पंजाब, राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ तीसरा कांग्रेस शासित राज्य है।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार को कुल 1000 करोड़ का नुकसान होगा। राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट की दर कम करने के संबंध में फैसला लिया गया।

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उत्पाद शुल्क में रुपये की कमी के बाद फैसला आया है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि राज्य के मुख्यमंत्री ने उनसे वैट कम करने की संभावनाएं तलाशने को कहा था ताकि राज्य के लोग कम कीमतों का लाभ उठा सकें।

इससे पहले, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उल्लेख किया था कि अगर केंद्र सरकार ने ईंधन पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि को वापस ले लिया तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें 60 रुपये तक कम हो सकती हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी राहत देते हुए कैबिनेट की बैठक के दौरान पेट्रोल पर वैट में एक फीसदी और डीजल में दो फीसदी की कमी करने का फैसला किया गया है।

Web Title: Petrol-Diesel Price Cut Chhattisgarh govt announces 2% and 1% reduction cm Bhupesh Baghel big relief public

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे