14 दिनों में पेट्रोल 7.52 रुपये तो डीजल 8.28 रुपये महंगा, जानें कब-कब कितनी बढ़ाई गईं कीमतें

By सुमित राय | Published: June 20, 2020 07:22 AM2020-06-20T07:22:33+5:302020-06-20T07:56:45+5:30

पेट्रोल की कीमतों में 13 दिनों में 7.11 रुपये और डीजल की कीमतों में 7.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

Petrol and Diesel rates hiked by more than Rs 7 per Litre in 13 days | 14 दिनों में पेट्रोल 7.52 रुपये तो डीजल 8.28 रुपये महंगा, जानें कब-कब कितनी बढ़ाई गईं कीमतें

पेट्रोल की कीमत 78.88 रुपये और डीजल की कीमत 77.67 रुपये है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsफिलहाल दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.88 रुपये और डीजल की कीमत 77.67 रुपये पर है।7 जून के बाद पेट्रोल 7.52 रुपये और डीजल 8.28 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।20 जून को पेट्रोल की कीमतों में 51 पैसे और डीजल में 61 पैसे की बढ़ोतरी की गई।

ईंधन की कीमतों में लगातार 14वें दिन भी बढ़ोतरी की गई और 20 यानि शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.88 रुपये और डीजल की कीमत 77.67 रुपये पर पहुंग गईं। शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 51 पैसे और डीजल की कीमतों में 61 पैसे की बढ़ोतरी की गई। ईंधन की कीमतों में लगातार 14वें दिन की वृद्धि के बाद अब तक पेट्रोल 7.52 रुपये और डीजल 8.28 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पूरे देश में हुई हैं, हालांकि राज्यों के अलग-अलग स्थानिय कर और वैट की वजह से इनमें अंतर हो सकता है। ईंधन की कीमतें 7 जून से बढ़नी शुरू हुई थीं। इससे पहले लॉकडाउन के कारण कीमतों में लगातार 83 दिन तक कोई वृद्धि नहीं हुई थी।

कब-कब कितनी बढ़ाई गईं कीमतें

तारीखपेट्रोल में बढ़ोतरीडीजल में बढ़ोतरी
7 जून60 पैसे60 पैसे
8 जून60 पैसे60 पैसे
9 जून54 पैसे58 पैसे
10 जून40 पैसे45 पैसे
11 जून60 पैसे60 पैसे
12 जून57 पैसे59 पैसे
13 जून59 पैसे58 पैसे
14 जून62 पैसे64 पैसे
15 जून48 पैसे23 पैसे
16 जून47 पैसे93 पैसे
17 जून55 पैसे60 पैसे
18 जून53 पैसे64 पैसे
19 जून56 पैसे63 पैसे
20 जून51 पैसे61 पैसे

भारत में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स

देश में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स 69 प्रतिशत हो गया है, जो विश्व में सबसे ज्यादा है। पिछले साल तक भारत में पेट्रोल-डीजल पर 50 प्रतिशत टैक्स था। यहां बात यदि दुनिया की विकसित अर्थव्यवस्थाओं की करें तो अमेरिका में कुल कीमत का 19 प्रतिशत, जापान में 47 प्रतिशत, ब्रिटेन में 62 प्रतिशत और फ्रांस में 63 प्रतिशत टैक्स के रूप में लगता है।
(एजेंसी से इनपुट)

Web Title: Petrol and Diesel rates hiked by more than Rs 7 per Litre in 13 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे